पूर्वी बोरने के मुखिया श्रीमती काजल कुमारी के द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनवर्षा घाट का अचौक निरीक्षण।
खगड़िया :- चौथम, सोमवार को पूर्वी बोरने के मुखिया श्रीमती काजल कुमारी के द्वारा सज्जन सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनबरसा घाट का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया इसलिए शिक्षक अपनी क्लास में उपस्थित थे और अच्छे से पठन-पाठन का कार्य चल रहा था। मुखिया जी स्कूल की साफ सफाई और विधि व्यवस्था से काफी खुश नजर आई।
मुखिया जी प्रत्येक क्लास में जाकर छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछ कर हर बच्चे द्वारा दिए गए जवाब से संतुष्ट दिखे । उन्होंने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को मार्गदर्शन दिए । शिक्षकों ने बताया कि उनके दिए गए मार्गदर्शन काफी सराहनीय है। और हम सभी उसका पालन करेंगे।
उसके बाद मुखिया जी मध्यान भोजन के गुणवत्ता की जांच की। शिक्षक के साथ मुखिया जी भी मध्यान भोजन किए । निरीक्षण के उपरांत सभी शिक्षकों को मुखिया जी ने सम्मानित किये।