Times Now Bharat बिहार का एक सबसे बड़ा डिजिटल मीडिया नेटवर्क है। Times Now Bharat भारत सरकार के मंत्रालय Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises के द्वारा रजिस्टर्ड है और इसकी सूचना Ministry of Information & Broadcasting को भी दी गई है। यह बिहार, देश दुनिया के तमाम ज्वलंत तो मुद्दों को पूरी निष्पक्षता के साथ उठाती है।
यह स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए बिहार का सबसे बड़ा डिजिटल मीडिया नेटवर्क है। विभिन्न अखबार व टीवी चैनलों में कार्यरत बड़े-बड़े पत्रकार के द्वारा महत्वपूर्ण खबरों को इस चैनल के माध्यम से दिखाया जाता है। हमारे चैनल के माध्यम से सरकार की नीतियों की समीक्षा की जाती है और उसे बहुत ही आसान शब्दों में जनता तक पहुंचाया जाता है। देश के कतार में खड़े हुए अंतिम व्यक्ति से मिलकर उनकी समस्या को जानना और उसे प्रशासन और सरकार पहुंचाना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। यह देश और दुनिया की हर बड़ी खबरों को अपडेट करते रहती है। यह हर एक धर्म जाति समुदाय मजहब पंत इत्यादि से तथस्ट होकर काम करती है। हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरा उपयोग करने की नीति का समर्थन करते हैं। इसके साथ ही बिहार को एक हम साझा मंच उपलब्ध कराते हैं ताकि सभी लोग एक ही जगह पर अपनी बातों को रख सके ।
|
Author (संपादक) :- Ramesh Kumar Roy मेरा नाम रमेश कुमार है। मैं एक स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकार हूँ। बिहार और देश की करोड़ों लोगों की आवाज बन कर सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाने का काम करता हूं। आज के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता की काफी जरूरत है। शब्द - चित्र हूँ मैं वर्तमान का आइना हूँ चोट के निशान का मै धधकते आज की जुबान हूँ मरते लोकतन्त्र का बयान हूँ
कोइ न डराए हमे कुर्सी के गुमान से और कोइ खेले नही कलम के स्वाभिमान से हम पसीने की कसौटियों के भोजपत्र हैं आंसू - वेदना के शिला- लेखों के चरित्र हैं हम गरीबों के घरों के आँसुओं की आग हैं आन्धियों के गाँव मे जले हुए चिराग हैं |