30 रुपये के चक्कर में 30 लाख की लूट, कहीं आप भी ये गलती तो नहीं करते?
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में सोमवार को 30 रुपये के चक्कर में 30 लाख की टप्पेबाजी हो गई। प्रापर्टी डीलर किसी काम से बैंक में गए। इसी दौरान कार में बैठे चालक के सामने 30 रुपये फेंककर टप्पेबाजों ने गाड़ी से 30 लाख पार कर दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवदिया मोहल्ला निवासी प्रापर्टी डीलर रामसरन पाल ने एक जमीन का सौदा तय किया था। इसी सिलसिले में सोमवार सुबह कार से फतेहगढ़ चौराहा स्थित एक बैंक पर पहुंचे। 30 लाख रुपये बैग में कार में ही रखकर बैंक के अंदर चले गए। चालक सोनू गाड़ी में बैठा हुआ था। जब वह बैंक से बाहर आए तो देखा गाड़ी से बैग गायब था। उन्होंने चालक से पूछा तो उसने कहा कि उसे जानकारी नहीं है। उसने ये बताया कि आपके जाने के बाद दो व्यक्ति आए थे जिसमें एक ने कहा कि गाड़ी का अगला पहिया पंचर हो गया है। इस पर मैं पंचर देखने के लिए गया तो टायर सही था। इस बीच कार के
माना जा रहा है कि इसी दौरान टप्पेबाजों ने कार से रुपयों से भरा बैग पार कर दिया। मामले की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ अमृतपुर रवींद्रनाथ राय और फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी सचिन कुमार सिंह को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और जांच की। सीसीटीवी कैमरे में भी चालक के रुपए उठाने के दौरान कार से बैग उठाने में एक टप्पेबाज दिख रहा है।
प्रापर्टी डीलर ने बताया कि भोजपुर में एक जमीन का बैनामा कराने के लिए वह घर से निकले थे। तीस लाख रुपये बैग में कार में ही रखे थे। बताया कि बैग में रखे 15 लाख और 12 लाख रुपये दूसरे के थे जबकि 3 लाख रुपये उनके अपने थे। घटना को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।