बिहार में दर्दनाक हादसा : पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आने से 3 की मौत , मां और नानी बच्चे को लेकर झाड़-फूंक करवाने गई थी।
लखीसराय जिले के किऊल-पटना रेलखंड के मनकट्ठा स्टेशन पर सोमवार की दोपहर डाउन पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और एक डेढ़ साल का मासूम शामिल है। तीनों के बीच मां, बेटी व नाती का रिश्ता है। दोनों महिलाएं एक मजार से बालक का झाड़-फूक कराकर लौट रही थीं। घटना के दो घंटे बाद पहुंची जीआरपी ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया।
बताया गया कि रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के चमघरा निवासी रंजीत कुमार की पत्नी फुलेना देवी (22), उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और हलसी प्रखंड के सिलवे निवासी रीगन मांझी की 45 वर्षीय पत्नी सुगिया देवी (फुलेना की मां ) मनकट्ठा स्टेशन पर टिकट कटाकर प्लेटफॉर्म पर जा रही थी। दोनों महिलाएं मनकट्ठा से ही सटे आलापुर स्थित एक मजार से बालक शिवम का झाड़-फूक कराकर लौट रही थीं। मनकट्ठा से लखीसराय के लिए तीनों को ट्रेन पर सवार होना था।
स्टेशन पर ओवरब्रिज नहीं होने से तीनों रेलवे ट्रैक को पार कर प्लेटफॉर्म पर जा रही थीं। इसी बीच डाउन लाइन से गुजर रही पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आने से सुगिया देवी कट गई। जबकि फुलेना और उनके पुत्र शिवम की ट्रेन में टक्कर होने से मौत हो गई। तीनों का शव स्टेशन परिसर में ही अलग-अलग जगहों पर करीब दो घंटे तक पड़ा रहा।
जीआरपी व अमहरा थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया। हालांकि इस बीच स्थानीय ग्रामीणों के विरोध का भी पुलिस को सामना करना पड़ा। करीब तीन बजे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के पहुंचने के बाद सदर अस्पताल लखीसराय ले जाया गया। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से दोनों गांवों में मातम है।