फ्रॉड ने खाते से 57 हजार रुपये उड़ाए
तुरकौलिया , संवाददाता रमेश कुमार की रिपोर्ट, शिक्षक की पत्नी को ऑनलाइन साड़ी की खरीदारी करना बहुत महंगा पड़ गया ऑनलाइन फ्रॉड ने उनके व शिक्षक पति के खाते से 57 हजार रुपए उड़ा लिया है । मामले में पीड़ित शिक्षक संजय कुमार की पत्नी आशा फेसिलेटर किरण जो मोबाइल बैंक खाता से जुड़ा है । उससे फोन करे । उसपर ओटीपी जो जायेगा उसे देकर वेरिफाई किया जाएगा । ऐसा करते ही उनके व पत्नी के संयुक्त खाता से 57 हजार रुपया निकासी कर ली गई है । थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि यह देवी ने थाना में आवेदन देकर किया गया । जहां से कहा गया कि साइबर फ्रॉड का मामला है । तहकीकात एफआईआर दर्ज कराई है । आपकी राशि क्रेडिट कर दी जाएगी । की जा रही है । शिक्षक संजय दक्षिणी ढेकहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चक्रधे में कार्यरत है । उन्होंने बताया कि पत्नी ने ऑनलाइन साड़ी की खरीदारी की । साड़ी डिलेवरी बॉय ने डिलीवर करते समय 491 के बदले 600 रुपया ले लिया । जिसकी शिकायत कंपनी के हेल्पलाइन पर