खगड़िया : पूर्व मुखिया मुकेश फाइटर का ट्रैक्टर हादसे में हुई मौत।
खगड़िया : खगरिया जिले के परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत के खुर्द डुमरिया निवासी पूर्व मुखिया मुकेश कुमार उर्फ मुकेश फाइटर का मिसी ट्रैक्टर हादसे में मौत हो जाने के कारण क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। वही ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि कबेला ढाला जीएन बांध के उत्तरी छोर पर ट्रैक्टर को बैक कर रहे थे, कि इसी दौरान ट्रैक्टर नीचे सरक गई और यह घटना के शिकार हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल ले जा रहे थे कि अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई।
मुकेश कुमार उर्फ मुकेश फाइटर शुरुआती पंचवर्षीय काल में मुखिया बने थे। यद्यपि उस समय वो किसी कारणवश वे फेरारी जीवन व्यतीत कर रहे थे जिस कारण वे शपथ नहीं ले पाए थे। इसके बाद वह धीरे-धीरे सामाजिक धारा में आ गए थे। मुकेश भाकर के निधन से समूचे क्षेत्र में मातम का माहौल है।