बेगूसराय में रोड एक्सीडेंट, बाइक सवार दो युवक बिजली के पोल में मारी टक्कर और घटनास्थल पर ही मौत
Begusarai: बेगूसराय जिले के मंझौल थाना अंतर्गत एक बाइक, बिजली के पोल से टकराने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना की खबर सुनकर के पूरे गांव में मातम पसर गया है। दशहर के दिन बुधवार की रात बेगूसराय जिला के मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल पंचायत 3 निवासी विजय सिंह के पुत्र रिशु कुमार (21),और विपिन सिंह के पुत्र शुभम कुमार (25) की मौत हो गई। यह दोनों मेला घूमने के लिए जा रहे थे।
मंझौल ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 11:00 बजे यह घटना घटी है।जिस वक्त यह घटना घटी उस समय मंझौल ओपी की पुलिस वहीं कुछ दूरी पर गश्ती कर रहे थे।बाइक जब बिजली के पोल से टकराया तो जोर की आवाज हुई।पुलिस वहां पर पहुंचे तो देखा की दो लोग बेशुध अवस्था में जमीन पर पड़े हुए हैं। उन्हें वहां से उठाकर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अनिल प्रसाद ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है। इसी बीच उसके स्वजनों को जानकारी दी गई तो उसके परिजन दौड़ते भागते अस्पताल पहुंचे। उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
हादसे की खबर गांव में मिलते ही गांव में मातम छा गया है बृहस्पतिवार के सुबह ही लोग उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचने लगे। आपको बता दें कि उसमें से एक शादी लगभग 1 वर्ष पहले हुई थी जिसमें उसे 2 माह की पुत्री भी थी।