खगड़िया, गोगरी : वाहन चोरी करते दो लोगों को दबोचा
गोगरी । रमेश कुमार
गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव में सुनील यादव के पुत्र प्रशांत कुमार की स्कॉर्पियो की चोरी करते हुए दो चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर गोगरी पुलिस के हवाले कर दिया। घटना शनिवार की तड़के की बतायी जा रही है। पुलिस की पूछताछ में चोरों की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के भूतोली मालपा गांव के सुमन कुमार सौरभ एवं गुरुदेव कुमार के रूप में हुई है। स्कॉपियो मालिक प्रशांत कुमार ने बताया कि एक अन्य स्कॉर्पियो पर सवार होकर दो युवक उसके दरवाजे पर खड़ी स्कार्पियो गाड़ी की चोरी कर भागने के लिए बैक कर रहा था। गाड़ी की रोशनी देख उनके चाचा ने घर वाले को आवाज लगाकर बुलाया तो जिस स्कॉर्पियो से चोर आया था, उस स्कॉर्पियो पर एक चोर सवार था और दूसरा चोर चोरी के स्कार्पियो पर था। ग्रामीणों ने दोनों चोर को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोरी कांड में उपयोग करने वाले स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। इधर गोगरी थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि स्कॉर्पियो चोरी मामले में दो चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।