मैंने दोस्त का खून किया, चिल्लाते हुए थाने पहुंचा युवक
बिहार के मुजफ्फरपुर नगर थाने में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक थाने में कहते हुए घुसा कि उसने अपने दोस्त का मर्डर कर दिया है। युवक चिल्ला कर कह रहा था कि उसने अपने दोस्त रोशन की चाकू गोदकर हत्या कर दी है। उसे गिरफ्तार करें। यह सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गए कि कहीं उसके पास चाकू मौजूद तो नहीं है। थाने के पुलिसकर्मियों ने घेरकर युवक को हिरासत में ले लिया और लॉकअप में डाल दिया।
युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक स्थित इमामगंज निवासी मोहम्मद इसराइल के पुत्र मोहम्मद छोटू उर्फ शमशाद के रूप में हुई। पूछताछ में शमशाद ने बताया कि उसने मिठनपुरा थाना के रामबाग में रहने वाले अपने एक दोस्त रोशन कुमार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया देश में उसकी मौत हो गई।