नवादा घाट में अवैध तरीके से नाव चलाने पर DM ने लगाई रोक
जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत नवादा घाट में दबंगों द्वारा अवैध तरीके से नाव का परिचालन किया जा रहा था। जिसे डीएम आलोक रंजन घोष ने गुरुवार को रोक लगा दी है। अब जिला परिषद कार्यालय से प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा ही नाव का परिचालन शुरू कर दिया गया गया। दरअसल में इन दिनों घाट का डाक समाप्त हो गया है। अगली तिथि 13 अक्टूबर को फिर से घाट का बंदोबस्ती किया जाना है। इस बीच जिला परिषद कार्यालय द्वारा आदेशपाल चंद्रभूषण चौधरी एवं कर्मी दिगंबर सिंह को नाव परिचालन के लिए प्रतिनियुक्त किया गया। बताया जाता है कि बीते दो अक्टूबर को दोनों प्रतिनियुक्त कर्मी नवादा घाट पर पहुंचे। उनके द्वारा नाव परिचालन शुरू कर दिया गया था। बताया जाता है कि इसके बाद वहां से दोनों कर्मियों को जागबली चौधरी सहित कुछ अन्य लोगों ने मिलकर दोनों सरकारी कर्मियों को भगा दिया। साथ ही मारने की धमकी भी दी। इसके बाद दोनों कर्मी बीते दो अक्टूबर को ही चौथम थाना पहुंचकर थाना में आवेदन देकर पूरे मामले में शिकायत की, लेकिन चार दिन गुजर जाने के बाद भी मामले में चौथम पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच गुरुवार को जब आवेदन सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो डीएम ने संज्ञान ले लिए। इसके बाद इस मामले में डीएम के निर्देश पर सीओ द्वारा फिर से सरकारी कर्मी द्वारा नावों का परिचालन शुरू कर दिया गया, लेकिन चार दिन पूर्व थाना में दिए आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। दूसरी ओर भरपुरा घाट पर भी दबंगों द्वारा नाव परिचालन को लेकर नाविक पांडव यादव पर काफी दबाव बनाया गया था। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में अब सरकारी कर्मी ही नाव का परिचालन करेंगे। जबकि भरपुरा घाट पर पांडव यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है। डीएम ने कहा कि अवैध परिचालन को लेकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।