तेजप्रताप यादव के गाली देने के आरोप से टेंशन में RJD नेता श्याम रजक हुए बेहोश, अस्पताल में भरती।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। आरजेडी के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान बिहार भवन में वे अचानक बेहोश हो गए। समर्थकों ने दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि टेंशन की वजह से श्याम रजक की तबीयत बिगड़ी। आरजेडी महासचिव श्याम रजक दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल थे। दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव से उनका विवाद हो गया।
तेज प्रताप राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बीच से यह कहते हुए निकल गए कि श्याम रजक ने उन्हें बहन की गाली दी है। गाली सुनने के लिए हुए सम्मेलन में नहीं बैठ सकते। बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने श्याम रजक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनका ऑडियो वायरल करने की चेतावनी भी ती। तेज प्रताप ने श्याम रजक को पार्टी से निकालने तक की मांग कर डाली । इसी बात को लेकर श्याम रजक टेंशन में थे। अचानक वे बेहोश हो गए।