बेगूसराय : कर्ज तले दबी महिला ने आत्मदाह कर दिया अल्टीमेटम।
खोदावंदपुर।
बैंक ऑफ बड़ौदा बाड़ा में खाता से निकासी नहीं होने व कर्ज के बोझ तले दबी परेशान महिला ने शुक्रवार को डीएम के जनता दरबार में गुहार लगाई गई है। बैंक खाता से रुपए की निकासी कराने की गुहार लगाई है। अन्यथा की स्थिति में सपरिवार आत्मदाह का अल्टीमेटम दिया है। यह मामला थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी मनोज ठाकुर की पत्नी शोभा देवी से जुड़ा हुआ है।
पीड़ित ने बताया कि बैंक की मनमानी के कारण महाजन के तगादा से परेशान होकर सपरिवार आत्महत्या करने का आवेदन डीएम को दिया है। शोभा देवी ने बताया कि 2020 में उसे प्रधानमंत्री आवास योजना दिया गया। इसके लिए राशि बैंक ऑफ बड़ौदा के बाड़ा ब्रांच में स्थित उसके खाता में आयी। खाता से दो किस्त की राशि निकालने के बाद जब तृतीय किस्त के लिए बैंक गई तो प्रबंधक द्वारा कहा गया कि आपके खाता को भोपाल साइबर सेल द्वारा लॉक कर दिया गया है। कई बार बैंक और ऑफिस का चक्कर लगाने के बावजूद खाता अनलॉक नहीं किया गया।
इस बीच आवास सहायक ने घर निर्माण पूरा नहीं करने पर कार्रवाई होने की बातें कहीं तो कर्ज लेकर घर का निर्माण पूरा कर लिया। उसके बाद दो वर्षों से बीडीओ, एसडीओ, डीएम और बैंक सहित सभी जगह दौड़ लगा रही है। लेकिन कहीं समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जल्द से जल्द खाता को अनलॉक कर पैसा निकालने की अनुमति नहीं दी गई तो 15 दिसम्बर को सपरिवार आत्मदाह कर लेगी। मजदूरी की राशि भी खाता में आता है, वह पैसा भी नहीं निकाल पाता है। बैंक ऑफ बड़ौदा बाड़ा के शाखा प्रबंधक ने बताया कि महिला का खाता साइबर फ्रॉड के मामले में त्रिपुरा डीएसपी के पत्र के आलोक में अप्रैल 2021 में फ्रिज कर दिया गया है। इस लिए खाते से निकासी नहीं हो रही है।
कहते हैं अधिकारी
मामला संज्ञान में है। संबंधित शाखा प्रबंधक से बात हुई है। आवास योजना की राशि की निकासी संभव हो पाएगी। वहीं खाते में पड़ी अन्य राशि के लिए अनलॉक हटाना होगा। इसके लिए सामान्य प्रक्रिया से गुजरना होगा।
रोशन कुशवाहा, डीएम