बिहार में फिर नौकरी का पिटारा खुलने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दस हजार से अधिक नवचयनित दारोगा, सार्जेंट और सिपाहियों को नियुक्ति-पत्र बांटे जाएंगे
बिहार में फिर नौकरी का पिटारा खुलने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दस हजार से अधिक नवचयनित दारोगा, सार्जेंट और सिपाहियों को नियुक्ति-पत्र बांटे जाएंगे। पटना के गांधी मैदान में इसके लिए 16 नवम्बर को कार्यक्रम का आयोजन होगा। पुलिस मुख्यालय की ओर से नियुक्ति-पत्र वितरण के इस प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है। गांधी मैदान में इस बड़े समारोह में बिहार सरकार के कई अन्य मंत्री और पदाधिकारी शामिल होंगे।
2213 दारोगा व 8246 सिपाहियों का हुआ चयन
बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट और सिपाही के पद पर हाल में ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। दारोगा और सार्जेंट के 2213 और सिपाही के पद पर 8246 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। नियुक्ति से पूर्व अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के साथ उनका मेडिकल जांच किया जाना था। रेंज और जिलावार यह काम पूरा हो चुका है।
रेंज आईजी व एसएसपी को तैयारी का जिम्मा
डीजीपी एसके सिंघल और एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर अफसरों के साथ चर्चा की। कार्यक्रम की तैयारी का जिम्मा पटना के रेंज आईजी राकेश राठी और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को दी गई है।
राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य के बेरोजारों के लिए 20 लाख नौकरी और रोजगार की घोषणा की थी। इसी के तहत सरकार द्वारा कई बार नियुक्ति पत्र देकर नौकर दी गयी जा चुकी है।