संजय कुमार सिंह बेलदौर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पुनः निर्विरोध चुने गए।
संजय कुमार सिंह जदयू के बेलदौर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिए गए। बेलदौर प्रखंड के बोबिल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भी हैं। लोगों ने बताया कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल बहुत शानदार रहा है। प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव में जिला से भी प्रवेक्षक भी उपस्थित रहे । बेलदौर प्रखंड के जदयू के पंचायत अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन किसान भवन बेलदौर में किया गया ।
वर्तमान विधायक माननीय श्री पन्नालाल पटेल जी भी मौजूद रहे। संजय कुमार सिंह ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। सभी को धन्यवाद दिया. और यह भरोसा जताया और यह भरोसा जताया कि आने वाले समय में संगठन के मजबूती के लिए हम अथक प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि हम लोग इमानदारी के साथ सब मिलजुल कर काम करेंगे आपने जो हमें नया दायित्व दिया है इसके लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं। संजय कुमार सिंह ने बताया हम लोग एक सच्चे नेता के समर्थक हैं नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार चल रही है। आज तक हमारे नेता के ऊपर कोई उंगली नहीं उठा सकता है। भ्रष्टाचार परिवारवाद इन सभी आरोपों से स्वच्छ हमारे नेता है। हम सब को उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है बिहार और देश को मजबूत बनाना है ।