मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह का एक दिवसीय शाम्हो प्रखंड में दौरा
टाइम्स नाउ भारत / बेगूसराय : मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने सोमवार को शम्भो प्रखंड का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अकबरपुर बरारी के पंचायत भवन का उद्घाटन किया। उसके बाद जगन सैदपुर में लोगों से मुलाकात की। जगन सैदपुर के लोगों की सबसे मुख्य समस्या सड़क है । पूरे गांव मुख्य सड़क से आज भी वंचित है। लोगों ने बताया कि आजादी के इतने साल बाद भी हम लोग आजाद नहीं हुए हैं । विधायक जी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सड़क का काम पूरा किया जाएगा । हमारे संवाददाता रमेश कुमार ने विधायक जी से पूछा कि सड़क बनने में इतनी देर क्यों हुई? तो विधायक जी बताएं कि यह बात और भी लोगों से पूछे जा सकती है और जहां तक हमारे कार्यकाल का बात है। कोविड-19 को लेकर विकास का काम बाधित रहा है लेकिन अब हम बहुत जल्द जो जरूरत का काम है उसे पूरा करेंगे ।
विधायक जी साथ में मुखिया कन्हैया कुमार टंन्नू जी के साथ अकबरपुर बरारी के विद्यालय का भी निरीक्षण किया। विधायक जी ने अकबरपुर बरारी के सफाई कर्मी को माला पहना कर स्वागत किया और गांधी जी का उदाहरण देकर लोगों में जोश भरने की कोशिश की कि यह काम सबसे पवित्र है क्योंकि यह काम महात्मा गांधी भी किया करते थे । सफाई कर्मी के वाहनों का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । पंचायत के सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी समस्या को लेकर विधायक जी के पास आए। सभी के समस्या को समाधान करने का आश्वासन विधायक जी के द्वारा मिला है। मुखिया कन्हैया कुमार टंन्नू जी ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाते हैं कि हमारी पुरानी योजना से विकास का काम चल रहा है मैं उससे बता देना चाहता हूं कि ऐसी कोई बात नहीं है, जनता भ्रम में आने वाली नहीं है । जनता के हर दुख दर्द का समाधान होगा और इस पंचवर्षीय में हमने जनता से जितने वादे की है सभी पूरे करेंगे।