केंद्र किसान आंदोलन से जुडे 86 मुकदमें वापस लेने पर सहमत
केन्द्र सरकार किसान आंदोलन से जुड़े 86 मुकदमे वापस लेने पर सहमत हो गयी है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज राज्यसभा में लिखित उत्तर में कहा कि गृह मंत्रालय इस बारे में सहमत हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि रेल मंत्रालय ने किसान आंदोलन के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दर्ज सभी मामलों को वापस लेने के निर्देश भी जारी किए हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर श्री तोमर ने बताया कि सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, एमएसपी को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने तथा देश की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फसल पद्धति को बदलने के लिए इस वर्ष जुलाई में समिति गठित की है। समिति की बैठकें नियमित रूप से चल रही हैं।