Type Here to Get Search Results !

Translate

खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर से नाराज हैं हसनपुर विधानसभा के लोग।

खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर से नाराज हैं हसनपुर और सिंघिया के लोग।








 टाइम्स नाउ भारत  / खगड़िया 

 आज हमारी टीम ने हसनपुर क्षेत्र के लोगों की समस्या को सुना। हसनपुर का क्षेत्र जोकि खगड़िया लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिनके सांसद चौधरी महबूब अली कैसर जी है। हमने जनता से जानने की कोशिश की कि सांसद महोदय का कामकाज कैसा रहा है ? अधिकांशतः जनता सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के कामकाज से नाराज दिखे।











 जनता में एक शिकायत है कि सांसद महोदय क्षेत्र में घूमने नहीं आते हैं। आजादी के इतने साल बाद भी यातायात की व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं हो पाई है, हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कई लोग आज भी सड़क के लिए लालायित हैं। नकुल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार जी ने बताया एक सड़क बागमती नदी से करवा कोट तक जो आज से 4 साल पहले सांसद महोदय के द्वारा शिलान्यास किया गया लेकिन अभी तक बनकर तैयार नहीं हुआ। उस सड़क पर गिट्टी गिर जाने के कारण आने जाने में और समस्या बढ़ गई है।












 सिंघिया प्रखंड के कुंडल 2 पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव जी ने बताया कि हमारे गांव आने के लिए 3 किलोमीटर कच्ची सड़क पर चल कर आना पड़ता है बारिश के सीजन में हम सब लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि हम लोग चाहते हैं कि सांसद महोदय के द्वारा कम से कम सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाए। एक बस स्टैंड  की मांग किया है पंचायत में एक सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था किया जाए। और भी जनता की तमाम तरह की अपेक्षाएं हैं। और जनता की सबसे ज्यादा शिकायत के सांसद महोदय क्षेत्र भ्रमण नहीं करते हैं। समस्तीपुर से रमेश कुमार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies