साहबेपुर कमाल : सनहा पश्चिम पंचायत में इन दिनों मुखिया के विरोधियों का षडयंत्र चर्चा का विषय बना है । जालसाजों ने मुखिया के फर्जी हस्ताक्षर से सीओ और भूमि सुधार उप समाहर्ता को आवेदन देकर मुखिया के देवर अजीत कुमार के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए हैं । इस मामले को मुखिया पूनम देवी ने गंभीरता से लिया और थाने में आवेदन देकर जालसाजों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है । ओडी इंचार्ज ने आवेदन को रिसीव किया है ।
मुखिया के फर्जी हस्ताक्षर से सीओ को दिये आवेदन में जालसाजों ने कहा है कि मैं , पूर्व प्रमुख मनोज कुमार की पत्नी पूनम देवी हूं और वर्तमान में सनहा पश्चिम पंचायत की मुखिया हूं । मेरे पति दिव्यांग हैं और देवर अजीत कुमार अपराधी प्रवृति का है । जो गैर मजरूआ जमीन का फर्जी जमाबंदी कायम करा लिया है । विरोधियों के इस साजिश से मुखिया दंग रह गई । शुभचिंतकों की मदद से आवेदन पर हस्ताक्षर का मिलान कराया गया तो मुखिया का हस्ताक्षर फर्जी निकला । हलाकि साजिश में शामिल जालसाजों की भी पहचान कर ली गई है । ग्रामीण बताते हैं कि जब से पूनम देवी मुखिया बनीं हैं पंचायत के लोग उनकी ईमानदारी व कार्यशैली के कायल हैं । यकीन मानिए अगर मुखिया को किसी भी रुप में यह पता चल जाए कि कोई दबंग किसी बेबस व्यक्ति को प्रताड़ित कर रहा है या फिर किसी बेगुनाह को साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की गई है तो ऐसे मामले में वे खुद ही दिलचस्पी लेकर अपने श्रोतों से छानबीन के बाद दूध का दूध और पानी का पानी कर देतीं हैं । 4 - 5 प्रतिशत लोग मुखिया के विरोधी भी हैं जो किसी न किसी रुप में मुखिया के विरुद्ध षडयंत्र करते हैं ।
अपने ही बुने जाल में फंसे जालसाज । सनहा पश्चिम पंचायत की मुखिया पूनम देवी के फर्जी हस्ताक्षर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उसी पंचायत के मो0 नौशाद और उनकी पत्नी शहजादी खातुन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
सूत्र बताते हैं कि उक्त पंचायत की मुखिया के फर्जी हस्ताक्षर से सीओ और भूमि सुधार उप समाहर्ता , बलिया को आवेदन दे कर जालसाजों ने मुखिया के देवर पर मनगढंत गंभीर आरोप लगाया । द्वय अधिकारियों ने ज्योंही आगे की कार्रवाई शुरू की तो प्रथम दृष्टया आरोप गलत मिला । मुखिया ने इस मामले को गंभीरता से लिया । साक्ष्य के आधार पर मुखिया ने स्थानिय थाने में कांड सं0 136 / 023 धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 469 , 471 , 474 /34 करा मो0 नौशाद और उनकी पत्नी शह्जादी खातुन को नामजद अभियुक्त बनाया। हलाकि गिरफ्तार अभियुक्तों ने साजिश में शामिल लोगों का नाम भी खुलासा किया है ।