विमुक्त बालकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थापित किया गया है व बेगूसराय स्थित बाल गृह बाल गृह में भेजा जाएगा। संबंधित नियोजकों के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 के तहत बेलदौर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है | धावा दल टीम में, आमोद कुमार-श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बेलदौर, प्रभात कुमार-श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोगरी, कन्हैया कुमार-श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अलौली, खुर्शीद आलम-जिला समन्वयक-बचपन बचाओ आन्दोलन, माधव कुमार-जिला काॅर्डिनेटर तटवासी समाज न्यास और बेलदौर थाना से पुलिसबल शामिल थे।
श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि बाल श्रम की समाप्ति हेतु नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह धावा दल को संचालित किया जाएगा तथा शहर के साथ सभी अनुमंडल मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालयों में भी धावा दल संचालित किया जाएगा।