Type Here to Get Search Results !

Translate

जदयू ने जिले के सभी पंचायतों में अनु0जाति के बुजुर्गों से कराया झण्डोत्तोलन

टाइम्स नाउ भारत /खगड़िया 

प्रभारी मंत्री मदन सहनी के हाथों किया गया बुजुर्गों का भरपुर सम्मान के साथ ग्राम संसद और सद्भावना की बात अभियान का आगाज

सीएम नीतीश कुमार के समदर्शी नेतृत्व में गांव गली तक न्याय के साथ समावेशी विकास हुआ है: मदन सहनी
खगड़िया, 16 अगस्त 2023
        जदयू नेताओं ने मंगलवार को जिले भर में हर्षोल्लास के साथ 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया।बताते चलें कि कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में जहां जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल  के कर कमलों के द्वारा शान से तिरंगा फहराया गया वहीं बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री व खगड़िया जिला प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने तिरंगे को सलामी दिया।मौके पर जदयू के नेताओं ने देश के महापुरुषों व वीर सपूतों के नामों के जयघोष से वातावरण गुंजायमान कर दिया।

       नगर परिषद् के अंतर्गत   मथुरापुर के तांती टोला स्थित काली मंदिर के प्रांगण में  तथा अलौली प्रखण्ड के खैरी खुटहा पंचायत के लदौरा  स्थित सामुदायिक भवन  के प्रांगण में प्रभारी मंत्री मदन सहनी के द्वारा  अनुसूचित जाति के वरिष्ठ नागरिक रामबाबू तांती तथा लदौरा में विशुनदेव सदा को सम्मानित किया गया और उनके कर कमलों के द्वारा झण्डोत्तोलन किये जाने के साथ आयोजित ग्राम संसद और सद्भावना की बात अभियान का आगाज किया गया।ग्राम संसद और सद्भावना की बात अभियान को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन में अहम भूमिका निभाने वाले पराक्रमी आदर्श महापुरुषों के पदचिन्हों पर चल कर हीं भारत को फिर से सोने की चिड़ियां और जगत-गुरु बनाने के लिए आपसी सौहार्द, भाईचारे,समता-समानता,
धर्मनिर्पेक्षता और लोकतांत्रिक व्यवस्था  को और सुदृढ़ बनाने का संकल्प लेना होगा।तभी सशक्त,प्रभावशाली और प्रगतिशील धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र अक्षुण्ण रह सकता है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के समदर्शी नेतृत्व में गांधी-अम्बेडकर तथा जेपी- कर्पूरी सरीखे के महापुरुषों के परिकल्पना को सच के सांचे में ढ़ालने के लिए समाज सुधार से लेकर गांव-गली तक न्याय के साथ समावेशी विकास हुआ है;जो देश और दुनियां के नजर में नजीर बने हुए हैं।इसलिए फिरकापरस्त ताकतों से देश को बचाने के लिए नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है।बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने उपस्थित महादलित परिवारों के महिलाओं व पुरूषों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए और हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया।


        जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने स्वतंत्रता दिवस का शुभकामनाएं देते हुए महापुरुषों और स्वतंत्रता आन्दोलन के वलिदानी वीर सपूतों को शत शत नमन किया।साथ ही उन्होंने देश के महापुरुषों के आदर्शों एवं विचारों पर चलकर बिहार व देश के लिए भला चाहने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में किये जा रहे उन तमाम विकास कार्यों और उनके समता समानता व धर्मनिरपेक्ष संदेशों को बेखूबी पटल पर रखते हुए जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दुहराया ।


        इस अवसर पर सदर विधायक छत्रपति यादव,पूर्व विधायक पूनम देवी यादव,जदयू की प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य नीलम वर्मा व अजय मंडल,जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन व आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्षों में अशोक कुमार सिंह,शम्भु झा,केदार प्रसाद सिंह,मनोज कुमार सिंह,कैप्टन योगेन्द्र सिंह,पंकज कुमार पटेल, राजकुमार फोगला,पुरूषोतम अग्रवाल,अनिल जयसवाल,संदीप केडिया,उमेश सिंह पटेल,रामविलाश महतों,चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी,वीणा पासवान,राजीव कुमार उर्फ राजू गुप्ता,राजेश मेहता,अरविन्द कुमार सिंह,युवा जदयू के प्रदेश नेता आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव,रवि पटेल,जिला महासचिव प्रभाकर चौधरी उर्फ मंटून,सावन कुमार,पंकज कुमार मुखिया ,मो0 फिरदोस आलम,अंगद कुमार,अनुज शर्मा, कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतीश आनंद,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो0शहाव उद्दीन,अविनाश पासवान,किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित चौधरी,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल,सेवा दल के निर्वर्तमान जिला अध्यक्ष पंकज चौधरी,युवा नेता सम्यकवीर,गणेश तांती,ममता जयसवाल, मुन्नी जयसवाल,कुलदीप सिंह पटेल ,बुद्धन सदा एवं राजीव ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies