खगड़िया के ठाकुरबाड़ी में श्री कृष्ण का झूलन महोत्सव 1935 से बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है : मनोहर यादव
पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के एम जी मार्ग स्थित वार्ड नं -30 में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष बलुआही ठाकुरबाड़ी में झूलन महोत्सव धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है।पाँच दिवसीय झूलन महोत्सव 27 अगस्त एकादशी के दिन से शुरू होगा जो 31 अगस्त रक्षाबंधन पुर्णिमा के दिन समाप्त होगा। महोत्सव में शहर के महिलाएं और पुरूष भाग लेकर भगवान श्री कृष्ण को झूला झुलाते हैं।
बलुआही ठाकुरबाड़ी के सदस्य सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि बलुआही ठाकुरबाड़ी में झूलन महोत्सव वर्ष 1935 से ठाकुरबाड़ी के महंत दामोदर दास ने शुरू किया था उसी समय से सावन महीना में ठाकुरजी को झूला झुलाया जाता है। जिस झूला पर ठाकुरजी जो झुलाया जाता है उसको फूल से बढ़िया से सजाकर पूजा अर्चना कर झूला झुलाया जाता है।
झूलन महोत्सव में सभी मंदिर को फूल माला से सजाया जाता है विशेष रंग बिरंगे लाइटिंग की व्यवस्था की गई है रात में बहुत सुंदर लग रहा है। इस अवसर पर मेला भी लगा है बच्चों के लिए झूला लगा है मीना बाजार और खाने पीने का दुकान भी लगा है। इस अवसर पर बलुआही ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम और जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।