29 अगस्त को धरना प्रदर्शन प्रत्येक जिला मुख्यालय में मुखिया के द्वारा किया जाएगा
अपनी मांगों को लेकर 16 अगस्त से हड़ताल कर रहे राज्यभर के मुखिया 29 अगस्त को अपने-अपने जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन करेंगे। उनकी डेढ़ दर्जन मांगों में सर्वप्रमुख केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा मुखियों के अधिकारों में लगातार कटौती वापस लेना है। बिहार प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ये बातें कहीं। वही खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड के मुखिया संघ के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार निराला ने कहां की सरकार को हमारी बात माननी पड़ेगी नहीं तो जेपी जैसा आंदोलन किया जाएगा। सरकार ने मुखिया के अधिकारों में काफी कटौती की है। हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जो सच्चे ग्राम स्वराज की बात करते थे अगर उसका 50% भी बिहार में लागू होता तो मुखिया के पास अभी से कई गुना अधिक अधिकार होता।