नगर की साफ सफाई के लिए आवेदन देकर किया मांग वार्ड पार्षद रूबी कुमारी
आज दिनांक -01 सितंबर 2023 को नगर परिषद खगड़िया वार्ड नं-30 की पार्षद रूबी कुमारी ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर माँग किया है कि मानूसन के कारण वर्षा होने से शहर के वार्ड नं-30 कृष्णापुरी बलुआही ,अघोरी स्थान रोड एवं शहर के कई वार्डों में जल जमाव हो गया है। जल जमाव होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। दिन में भी मच्छर लोगों को परेशान कर रहा है।मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, और गैस्ट्रोएन्टराइटिस जैसी घातक बीमारियां होती हैं। अगर मच्छर के रोकथाम के लिए जल जमाव वाले जगह पर अविलंब फोगिंग और बिलिचिंग का छिड़काव नहीं किया गया तो मच्छर से होने वाली बीमारी से खगड़िया शहरवासी नहीं बच पायेगें।
पिछले साल भी डेंगू के कारण कई लोगों की जान चली गई थी।
वार्ड नं-07 के वार्ड पार्षद रंजीत कुमार पटेल ने बताया कि नगर परिषद वार्ड नं-07 में तीन बच्चों को बुखार, सिर दर्द ,ठंड लगना ,कमजोरी ,चक्कर आना मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द थी जो कि डेंगू के लक्षण हैं। दो बच्चे का इलाज चल रहा है एक बच्चा की बेगूसराय में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। कार्यपालक पदाधिकारी से मांग करता हूँ कि अविलंब कराया जाय ताकि मच्छर से होनेवाली डेंगू एवं अन्य गम्भीर बीमारी से लोगों को बचाया जा सके।