मुंगेर जिला के दो पंचायत खगड़िया में शामिल होने के लिए किया गया बैठक
मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत दो पंचायत झाउवा बहियार और हरिणमार खगड़िया जिला में शामिल होने के लिए रविवार को बैठक किया गया। इस बैठक में दोनों पंचायत के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। और खगड़िया जिला के कुछ राजद के नेतागण भी इस बैठक में शामिल हुए। हरिणमार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुलाब चंद्र सिंह ने बताया कि हमारा वर्तमान प्रखंड बरियारपुर यहां से 80 किलोमीटर दूर है और खगड़िया जिला का गोगरी प्रखंड हमारे पंचायत से 3 किलोमीटर दूर है।उन्होंने बताया कि सरकार की किसी भी योजना का लाभ पूर्ण रूप से हमारे पंचायत में नहीं पहुंचता है।
इस दोनों पंचायत के हजारों बुजुर्ग वृद्धावस्था पेंशन से वंचित है क्योंकि वह ब्लॉक नहीं जा पाते हैं। बाढ़ रिलीफ का भी पैसा यहां के लोगों को नहीं मिलता है। झाउवा बहियार के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर रजक ने बताया कि अगर हम लोग नदी पार करके बरियारपुर प्रखंड जाते हैं तो दो नदी क्रॉस करना पड़ता है और दोनों नदी को क्रॉस करने में शाम हो जाती है और ब्लॉक में कोई काम नहीं हो पता है।
इसलिए हम सभी पंचायत वास सरकार से अपील करते हैं कि हम सबको खगड़िया जिला में शामिल करने की कृपा करें राजद नेता कैलाश यादव ने कहा कि हम सभी लोग आपकी मदद के लिए तैयार है आप सभी अपने संकल्प शक्ति को मजबूत कर इस बात को सरकार के सामने रखिए। जो भी प्रशासनिक कार्यवाही होगी हम सभी लोग भरपूर मदद करेंगे।
खगड़िया युवा राजद अध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि जहां ₹10 में काम होगा वहां ₹200 खर्च होता है,1 घंटे में काम होगा वहां दिन भर का समय लग जाता है। यह बिल्कुल अन्याय है। 3 किलोमीटर की दूरी के बदले हजारों लोगों को 80 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ रहा है। इसलिए हम सभी प्रयास करेंगे कि आपको खगड़िया जिला में शामिल करें। राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता अजीत सरकार ने कहा इसके लिए हमें आंदोलन करना पड़े या सड़क जाम करना पड़े या मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री से मिलना पड़े। हम लोग आपकी भरपूर मदद करेंगे पहले आप लोग एक कमेटी का गठन करें उसके बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाई जाएगी। राष्ट्रीय जनता दल के नेता राजकिशोर यादव ने कहा कि यहां के लोगों के साथ इतना जुल्म हो रहा है सरकार की अधिकांशत जनकल्याणकारी योजनाओं से यहां की जनता वंचित है। इस बैठक में वहां के सैकड़ो ग्रामीण हिस्सा लिए और सबों ने एक और से कहा कि हम सब तैयार हैं
और हमें खगड़िया जिला में शामिल होने के लिए जो भी करना पड़ेगा हम करने के लिए तैयार हैं। इस बैठक में शामिल हुए हरिनमार के मुखिया प्रतिनिधि गुलाब चंद्र सिंह झाउवा बहियार के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर रजक,रामविलास निषाद, विद्यानंद सिंह,ब्रह्मदेव सिंह, सूर्य देवन सिंह,निरंजन कुमार निषाद,सुरेश सिंह, मनोज पटेल,इंद्रा देवी,जय जय राम यादव,राम लोचन सिंह, रविंद्र कुमार,ओम प्रकाश सिंह भोला सिंह,रणजीत सिंह पीतांबर सिंह गंगा सिंह नरेश पासवान और हितेश सिंह और भी सैकड़ो ग्रामीण ने हिस्सा लिया।