मुखिया ने हरी झंडी दिखा बाल विवाह जागरुकता रथ को किया रवाना
साहेबपुर कमाल : बाल विवाह रोकथाम के उद्देश्य से जागरुकता अभियान में शामिल स्वंयसेवी संस्था के कैलाश सत्यार्थी , इन्द्रजीत कुमार शनिवार को रथ के साथ सनहा पश्चिम पंचायत पहुंचे । इस जागरुकता अभियान की सफलता के लिए पंचायत की मुखिया पूनम कुमारी देवी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य की ओर रवाना किया ।
रथ रवाना होने से पूर्व प्रमुख मनोज कुमार सहित कई वक्ताओं ने भीड़ को संबोधित किया । वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए समाज के लोगों में जागरुकता की आवश्यकता है । बाल विवाह कानूनन अपराध है । बाल विवाह समाज के लिए घातक है । इन बुराइयों को मिटाने के लिए लोगों को मुखर होना होगा । वक्ताओं ने यह कहा कि वर्ष 2016 में मुखिया पूनम देवी ने बाल विवाह के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी ।जिससे बाल विवाह पर ब्यापक असर पड़ा । लोगों ने इस मौके संकल्प लिया कि 18 वर्ष से कम उम्र की अपनी बेटी की शादी नहीं करेंगे ।बाल विवाह करने वाले परिवार का सामाजिक बहिस्कार करेगे । साथ ही उनके शादी समारोह व भोज - भात में शामिल नहीं होंगे । इस मौके पर मोहम्मद नौशाद , वीरू कुमार , निरंजन कुमार , गुंजन कुमार , सकलदेव चौधरी , पवन देवी , कृष्ण कुमार पासवान , रोजगार सेवक सुजीत कुमार , कपिल देव महतो , आदि उपस्थित थे ।