अति पिछड़ा और कमजोर वर्ग विरोधी है मोदी सरकार: बबलू मंडल![](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEhSoWU58Zrn3aHI6Yv0_srMZjIXZtVmERCrs1TGsN1PcNRmxDc676OMnUrcJpPnsNXRWABRPX4w03g6VlCTvLGRn7D0HB2GMJ9zziI7jyBDJJMhDz6CRrfuNMDusNQ2_r0SDTIxcZuxA6mhA5gFMAAideQ9le2Xthxm_OoVExYCRNtnI2jN-s7SE8JKX7Pf)
मानसी में चलाया भाजपा का पोल खोल अभियान,जदयू नेताओं ने काला पट्टा लगाकर केंद्र सरकार का किया विरोध प्रदर्शन
मानसी,खगड़िया।
जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में बुधवार को मानसी प्रखण्ड के अमनी तथा मानसी नगर पंचायत में जातीय आधारित गणना विरोधी केन्द्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाया गया और जदयू नेताओं के द्वारा काला पट्टा लगाकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मानसी प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ने की।
जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि देश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा- अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यक सहित अन्य कमजोर वर्ग के आरक्षण विरोधी और जाति आधारित गणना विरोधी है केंद्रीय मोदी सरकार।आज इन सरकार के द्वारा भारत का संविधान और इतिहास बदलने का कथित प्रयास जारी है, जिसका पोल खुल गया है।तीसरा चरण के कार्यक्रम में हमलोग काला पट्टा लगाकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुए पोल खोल अभियान का समापन किया जाता है।उन्होंने कहा कि देश की जनता समझ चुकी है कि भाजपा से देश का भला होंने वाला नही है।देश का भला देश के लोकप्रिय नेता व बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और इंडिया महागठबंधन के नेतृत्व में ही संभव है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जैसे बिहार में न्याय के साथ सर्वांगीण विकास कर बिहार और बिहारियों का प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम किये हैं ठीक वैसे हीं देश का विकास होगा।इसलिए नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है और 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करना है।
इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह मानसी प्रखण्ड प्रभारी उमेश सिंह पटेल,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, जिला महासचिव हिरानन्द सिंह ,रामप्रवेश यादव,भविष्य सिंह,खेल प्रकोष्ठ के शंकर सिंह,प्रखण्ड कोषाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह,महासचिव भरत कुमार,प्रखण्ड उपाध्यक्ष गणेश कुशवाहा, बीरन सदा,पंकज तांती,पंचायत अध्यक्ष फन्टूश कुमार,राम उदय सिंह,पूर्व प्रमुख तपेन्द्र कुमार सिंह आदि सैकडों की संख्या में कार्यकर्त्तागण भाजपा के पोल खोल अभियान में शामिल होकर काला पट्टा लगाकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया।