मशाल जुलूस के सफलता पर जदयू जिला अध्यक्ष ने जताया आभार
खगड़िया, 03 अगस्त 2023
प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के आह्वान पर गत शनिवार को जाति आधारित गणना विरोधी, एससी-एसटी ओबीसी ईबीसी मेन्यूरिटी एवं अन्य कमजोर वर्ग के आरक्षण विरोधी,धर्मनिरपेक्षता, लोकतांत्रिक व्यवस्था और संविधान विरोधी केन्द्रीय बीजेपी सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान के तहत संध्या जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में शहर के आर्य समाज स्कूल चौक स्थित फोगला कम्पॉउण्ड से आरक्षण विरोधी बीजेपी मुर्दाबाद, जाति आधारित गणना विरोधी बीजेपी हाय हाय,पिछड़ा विरोधी भाजपा होश में आओ,बढ़ती महंगाई कम करो,दंगा भरकाना बंद करो,भाजपा भगाओ इतिहास और संविधान बचाओ,भाजपा भगाओ देश बचाओ जैसे मोदी सरकार के विरुद्ध तथा देश मांगे नीतीश कुमार, नीतीश कुमार जिन्दाबाद आदि गगनभेदी नारे लगाते हुए निकाले गए मशाल जुलूस कार्यक्रम को जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह अलौली विधानसभा प्रभारी राजकुमार फोगला, प्रवक्ता अरविन्द मोहन तथा आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने सफल बताया।
इधर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने उक्त कार्यक्रम के सफलता पर क्रमशः जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी, सदर की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव,जदयू बेलदौर विधान सभा के प्रभारी अमर कुमार सिंह, परवत्ता विधानसभा प्रभारी वीरेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा, साधना देवी सदा,खगड़िया के प्रभारी पंकज सिंह, नीलम वर्मा, अजय मंडल,जिला उपाध्यक्ष शम्भु झा,जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन व प्रवक्ता सह परवत्ता विधानसभा प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ,अनिल जयसवाल ,जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, पंकज कुमार पटेल,कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,पुरूषोतम अग्रवाल ,उमेश सिंह पटेल,चन्दन कुमारी ,निर्मला कुमारी, वीणा पासवान, सुवोध यादव,प्रभाकर चौधरी उर्फ मंटून,दिलीप पोद्दार, अनुज शर्मा,मनोज कुमार सिंह,मो0 फिरदोस आलम ,अविनाश पासवान,रवि पटेल ,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष राका सहाय, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जय कुमार सिन्हा ,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया, छात्र अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू,सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, अलौली प्रखण्ड अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह,पंकज चौधरी,जयप्रकाश मौर्य,कमल कुमार पटेल ,अंगद कुमार, कमलकिशोर पटेल, पार्वती देवी, किरणदेव कुमार करण, सुनील कुमार बब्लू, बुलबुल यादव, मुन्नी जयसवाल, जयजयराम कुमार, नीतीश कुमार एवं राजीव कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में मशाल जुलूस में भाग लेने वाले साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि पोल खोल अभियान के तहत मशाल जुलूस व सभा के माध्यम से पिछड़ा अतिपिछड़ा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राऐं की छात्रवृत्ति फिर से चालू कराने, अगरी जाति के छात्र-छात्राऐं को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशीप व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने,जन नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देने,पीएम आवास योजना व मनरेगा योजना के लिए राज्य को राशि उपलब्ध कराने तथा सेना में बहाल अग्निवीर जवानों को सरकारी कर्मी की भांति पेंशन और अनुकम्पा का लाभ देने , जनहित और देश हित के लिए कई मांग को लेकर आवाज बुलंद किया गया।