Type Here to Get Search Results !

Translate

सेवा,सम्मान और विकास करना हमारा धर्म : कृष्णा कुमारी यादव

सेवा,सम्मान और विकास करना हमारा धर्म : कृष्णा कुमारी यादव

खगड़िया, 05 अक्तूबर 2023
        सदर प्रखण्ड के काशीमपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम धुनिमा में जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 5 की जिला पार्षद् व जिप उपाध्यक्ष श्वेत शिखा के अनुशंसा से जिला परिषद् योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के 15 वीं वित्त आयोग मद की प्राक्कलित राशि 7 लाख 90 हजार दो सौ की लागत से ललन पटेल के घर से लेकर कमल किशोर पटेल घर तक तथा योगेन्द्र सिंह के घर से मुन्नी शर्मा के घर तक नव निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने रीबन काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया।

धुनिमा में दो सड़कों का जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
        पश्चात जिप अध्यक्ष श्रीमती यादव ने धुनिमा गांव का भ्रमण कर ग्रामिणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए।इस दौरान ग्रामिणों की मांग पर उन्होंने धुनिमा गांव में काली मंदिर स्थान से लेकर प्राथमिक विद्यालय धुनिमा के बगल गड्ढ़ा तक नाला निर्माण कार्य, बजरंगबली स्थान से लेकर (बांध) पानी टंकी तक पक्की सड़क निर्माण कार्य , पुनर्वास धुनिमा के गली में नाला व सड़क निर्माण कार्य कराने तथा बिजली की समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।
        वहीं जिप अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल के अंतराल में किये गये तमाम विकास कार्यों को जमकर ग्रामिणों को संबोधित करते हुए बतायी।उन्होंने कहा कि खगड़िया के लाल विकास पुरुष पूर्व विधायक रणवीर यादव जी के मार्गदर्शन में और जिला परिषद् योजना से हमने जिले के चप्पे-चप्पे में सड़कों का जाल बिछा दिया।कई भवन का निर्माण कराये।धुनिमा में जो एक साथ दो दो सड़कों का निर्माण होंने से स्थानीय लोगों के आवागमन में हो रही परेशानी अब नहीं होगी,यातायात की सुविधा सुलभ हो गई।हमारा ह विकास का कारवां जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अनवरत जारी रहेगा।हमें अपना नीजि कोई कार्य नहीं है यदि है तो वह है खगड़िया जिला के तमाम जनताओं की सेवा, सम्मान और विकास करना यही हमारा धर्म है।
         मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जदयू नेता पूर्व मुखिया सह जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक सिंह,पूर्व जिला पारिषद् उपाध्यक्ष विनय कुमार बरूण,पूर्व जिप उपाध्यक्ष मिथलेश यादव,जिला पार्षद् सत्यनारायण पासवान, पंसस अमन पटेल,जदयू के जिला सचिव कमल किशोर पटेल,जदयू नेता अमर पटेल,रविश पटेल, नगर परिषद् सदस्य रितुराज, उप प्रमुख मो0शहाव रहमान, पंच शोभा देवी, राम शर्मा, श्यामकिशोर दास,मो0 शौकत अली,पप्पू सिंह, विजय शर्मा एवं रणधीर कुमार आदि सैकडों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies