तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और मोदी की दोस्ती को लेकर क्या बयान दिया है?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी में वापस जाने की बातों में कितनी सच्चाई है? राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने यह सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इन सब विवादों को खत्म कीजिए और जिस बात में कोई दम नहीं है, जिस पर कोई बात सुनना ही नहीं चाहता, उस पर बहस का क्या मतलब? तेजस्वी ने कहा कि कई बार यह बात कहा जा चुका है कि कहीं नहीं जा रहे तो अब इस पर कुछ भी बोलना बेकार है। सोमवार को पटना से दिल्ली जाने के दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान तेजस्वी ने ये बातें कहीं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि कल हम जापान के लिए निकलेंगे, वहां हम लोगों का कार्यक्रम है। बिहार के लोगों को मौका मिला है, इसलिए हम लोग पर्यटन को बढ़ाने के लिए जा रहे है। गया मोक्ष की धरती रही है तो लोगों का यहां से काफी जुड़ाव है। इसको हम लोग और बेहतर कैसे करे इसलिए लोगों से फीडबैक भी जानेंगे और वह क्या चाहते हैं उस हिसाब से काम करेंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने दावा करते हुए कहा कि पांच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार निश्चित है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों मोतिहारी के महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाजपा से दोस्ती को लेकर बयान दिया था। बाद में तीश कुमार ने बीजेपी से अपनी दोस्ती वाले बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा कि हम ऐसा क्यों कहेंगे। नीतीश कुमार ने मीडिया को कोसते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रकाशित किया गया। सीएम नीतीश ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि भाजपा से दोस्ती की कोई बात ही नहीं की थी। उनके बयान का गलत मतलब निकाल लिया गया।