खगड़िया में युवा राजद संगठन का विस्तार किया गया
आज दिनांक-26 अक्टूबर 2023 गुरुवार को कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता खगड़िया के जिला कार्यालय में युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव ने युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सहनी एवं पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष के उपस्थिति में युवा राजद का संगठन विस्तार करते हुए शाश्वत अनुराग को युवा नगर अध्यक्ष खगड़िया, रौशन कुमार को जिला प्रवक्ता, अनिल कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव जिला महासचिव, अजीत तिवारी,प्रिंस कुमार,दीपक कुमार यादव,मो० शमीम, चंद्रकांत यादव,दीपक कुमार यादव,पूर्व पंचायत सचिव चंदन पासवान को युवा राजद का जिला सचिव मनोनित करते हुए मनोयन पत्र दिया। युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सहनी ने कहा कि युवा राजद के दूसरे चरण का आंदोलन ग्राम चौपाल के माध्यम से युवा राजद के कार्यक्रताओं द्वारा बिहार के सभी पंचायतों के गाँव में चल रहा है। मॉनिटरिंग के लिए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष सभी जिलों में पहुँच रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2014 के पहले महंगाई डायन बनकर खा रही थी तो अब चुड़ैल बनकर चबा रही है लेकिन मोदी सरकार पड़ोसी देश के खाद्य वस्तुओं का दाम गिनाकर राष्ट्रभक्ति का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेती है।
युवा राजद के मनोयन कार्यक्रम के बाद पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने युवा नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र बैठी मोदी सरकार नई शिक्षा नीति लागू करना चाहती है उसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है कि एस सी एसटी ओ बी सी ,अल्पसंख्यक गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना है।निजी विश्वविद्यालय के आने से मौजूदा आरक्षण नीति को समाप्त करना है।निजी विश्विद्यालयों को सरकारी विश्विद्यालयों समक्ष स्थापित करना बहुजनों के लिए अभिशाप है।जो आरक्षण नीति 05अप्रैल 2006 को लागू हुई थी, वह अब निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के कारण बुरी तरह प्रभावित होगी। नई शिक्षा नीति में सरकारी स्कूल और कॉलेज को धीरे धीरे समाप्त कर दिया जायेगा जहाँ नब्बे प्रतिशत वंचित दलित पिछड़ा अतिपिछड़ा के बच्चे पढ़ते हैं।उसके जगह निजी स्कूल कॉलेज खुलेगें जहाँ निर्धन गरीब दलित वंचित समाज के लोग अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते हैं यानि कलान्तर में एक बड़ी आबादी शिक्षा से वंचित हो जायेगी।
युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने युवा राजद द्वारा पूरे बिहार में घूम घूम कर दूसरे चरण का आंदोलन चलाकर बिहार के आम आवाम को केंद्र सरकार के गलत नीति नई शिक्षा नीति का विरोध, पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की माँग, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के विरोध में ग्राम चौपाल कर रही है।
जाति एक महत्वपूर्ण कारक है जो मनुष्य को सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर पहचान देता है इसी के कारण भाजपा जातिगत जनगणना बिहार में नही होने दे रही थी कि सामंतवाद वर्चस्व बना रहे।पिछले नब्बे वर्षों से जाति जनगणना नहीं की गई है। लालू प्रसाद यादव के मजबूत सहयोग से जब जब केंद्र में सरकार बनी जाति जनगणना का कार्य आगे बढ़ाया गया। केन्द्र में बैठी मोदी सरकार देश मे जातीय जनगणना इसलिए नहीं कराना चाहती है कि भाजपा को बाबा साहब के रचित संविधान पर भरोसा नहीं है।भाजपा नहीं चाहती है कि धन ,धरती, शिक्षा,नौकरी, हिस्सा,राजपाट, दलित ,शोषित, वंचित पिछड़ों अतिपिछड़ों के पास जाये।भाजपा नहीं चाहती है कि दलितों ,पिछड़ो, अतिपिछड़ों ,शोषितों, एवं वंचित समाज को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक हिस्सेदारी मिले।
मौके पर युवा राजद प्रधानमहासचिव मो०नसीम उर्फ लंबू, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, जिला महासचिव गौरव कुमार,जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार सहित युवा राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।