प्रदेश नेतृत्व के द्वारा पार्टी के समर्पित साथियों को मिल रहा है सम्मान : बबलू मंडल
राजनीतिक सलाहकार सदस्यों को मनोनयन पत्र सुपुर्द किया जदयू जिला अध्यक्ष
टाइम्स नाउ भारत, खगड़िया, 05 अक्तूबर 2023
जदयू कार्यालय में गुरूवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के द्वारा गत दिन जिले के क्रमशः नीलम वर्मा, सुवोध पटेल,रविन्द्र सिंह तथा अजय मंडल को जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य पद पर मनोनीत किया गया।इन सदस्यों में नीलम वर्मा एवं रविन्द्र सिंह को जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने प्रदेश कार्यालय से प्राप्त मनोनयन पत्र इन्हें सुपुर्द कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व जिले के समर्पित साथियों को जो सम्मान दिये हैं हम स्वागत करतें है।उन्होंने कहा कि आज पार्टी का जनाधार काफी तेजी से बढ़ रहा है।साथ ही हमारी सरकार न्याय के साथ सर्वांगीण विकास सहित पिछड़ा अतिपिछड़ा,महादलित व अन्य कमजोर वर्ग के अधिकार के लिए आरक्षण और जाति आधारित गणना कार्य में सफलता पाये हैं।इन सब कार्यों को देखते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी की केंद्रीय सरकार को हमलोग बिहार के सभी चालिसों सीट पर जीरो पर आउट करेंगे।
मौके प्रवक्ता अरविन्द मोहन तथा आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,उमेश सिंह पटेल,कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,महासचिव अनुज कुमार शर्मा, अंगद कुमार,जदयू नेत्री ममता जयसवाल, पूनम जयसवाल, मुन्नी जयसवाल,नीतीश कुमार, बंटी कुमार, हर्षदीप कुमार एवं नकुल ठाकुर आदि पार्टी के साथी उपस्थित थे।