नन्हकू मंडल टोला में सिन्दूर और अर्थी नाटक का सफल मंचन
खगड़िया ।
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत युवा नाट्यकला परिषद्, नन्हकू मंडल टोला के सुनहले रंगमंच पर खरना व पहला अर्घ्य की रात डॉक्टर शशिभूषण शर्मा एवं सेवा निवृत शिक्षक रामवालक प्रसाद यादव के निर्देशन में स्थानीय कलाकारों के द्वारा पोछ लो सिन्दूर उठा लो बन्दूक तथा सिन्दूर और अर्थी नामक सामाजिक नाटक का सफल मंचन किया गया।
नाटक समापन के दौरान स्थानीय मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर तथा फूलेना चौधरी के द्वारा युवा नाट्यकला परिषद् के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, निर्देशक एवं उद्घोषक सहित सभी कलाकारों को अंगवस्त्र और मेडल से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया ।पूर्व मुखिया मक्खन साह,युवा नाट्यकला परिषद् के सचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,महेश शर्मा,पुजारी,गुलशन,जॉनसन, मनीष,सावन,रंजन, अभिनव फूच्ची,पिन्टू, बसंत,बिक्रम विष्णु,अमन,राजा,गुलशन ग्रोवर,राको,अमरेश जितेन्द्र, कृष्ण कुमार,उमेश ठाकुर आदि
कलाकारों ने अपने अपने बेहतर अभिनय प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नाटक का विधिवत्त उद्घाटन एमएलए छत्रपति यादव ने फिता काटकर किया।इस अवसर पर काँग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान,पूर्व जिला पार्षद् कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना भाई,पूर्व निर्देशक सेवा निवृत शिक्षक प्रेमचन्द साह, पूर्व सरपंच सेवा निवृत शिक्षक देवनन्दन प्रसाद यादव,डॉ0निरंजन कुमार अधिवक्ता,वीरप्रकाश यादव,प्रोफेसर डॉ0 विनय कुमार बब्लू, डॉ0 संतोष कुमार संत उर्फ पप्पू,कनीय वैज्ञानिक डॉ0 अमित कुमार,दृश्य सज्जा निर्देशक अर्जुन प्रसाद यादव, रूप सज्जा राम नरेश पोद्दार,उद्घोषक सच्चिदानन्द प्रदीप,शिक्षक सोनेलाल पासवान,शिक्षक रणधीर कुमार ,प्रफुल्ल चन्द्र घोष,मौसम कुमार गोलू,संजय पासवान अधिवक्ता,धर्मदेव प्रसाद यादव ,परिषद् के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद यादव,कोषाध्यक्ष शिक्षक वशिष्ठ पोद्दार,डॉ0 रंजन साह,सुमन कु यादव,ललन पोद्दार,अरूण पासवान अधिवक्ता,पहाड़ी यादव,रूपेश पोद्दार,विजेन्द्र कुमार,शिक्षक संजीत साह ,अमोद यादव,शिक्षक जीवन शर्मा,बिभूति ज्वाला,शम्भु यादव,अंकेश कुमार,शिक्षक धर्मेन्द्र पासवान, शिक्षक संतोष कुमार पा0,नरेन्द्र कुमार,ऋषि यादव,सज्जन पोद्दार,श्रवण कुमार,राणा यादव, अशोक यादव एवं वशिष्ठ यादव आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।