खगड़िया जिला के सभी प्रखंड में युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव के नेतृत्व में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
आज दिनांक-26 नवंबर 2023 को संविधान दिवस के अवसर पर युवा राष्ट्रीय जनता दल का दूसरे चरण का आंदोलन का अंतिम दिन खगड़िया जिला के सभी प्रखंड में युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव के नेतृत्व में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। खगड़िया सदर प्रखंड के बछौता पंचायत के राबड़ी नगर में ग्राम चौपाल किया गया जिसका अध्यक्षता जिला सचिव रंजीत दास और संचालन राजद नेता मनोज पासवान ने किया। चौथम प्रखंड में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का अध्यक्षता राजद नेता सुमित कुमार ने किया एवं संचालन विलास यादव ने किया। युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के मार्गदर्शन में पूरे बिहार में युवा राष्ट्रीय जनता दल का दूसरे चरण का आंदोलन ग्राम चौपाल खगड़िया जिला के सभी पंचायत एवं गाँवों में किया गया है। ग्राम चौपाल कार्यक्रम का मॉनिटरिंग में स्वयं कर रहा हूँ कि सभी पंचायत के गाँव में कार्यक्रम हो और आमलोगों को केंद्र सरकार के गलत नीति ,देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, नई शिक्षा नीति का विरोध और पूरे देश में जातिगत जनगणना होने से बहुजन समाज के लोगों को लाभ के बारे में बताया जा रहा है।
शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ० संजय माँझी ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार नई शिक्षा नीति लागू करना चाहती है उसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है कि एस सी एसटी ओ बी सी ,अल्पसंख्यक गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना है।निजी विश्वविद्यालय के आने से मौजूदा आरक्षण नीति को समाप्त करना है।निजी विश्विद्यालयों को सरकारी विश्विद्यालयों समक्ष स्थापित करना बहुजनों के लिए अभिशाप है।जो आरक्षण नीति 05अप्रैल 2006 को लागू हुई थी, वह अब निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के कारण बुरी तरह प्रभावित होगी। नई शिक्षा नीति में सरकारी स्कूल और कॉलेज को धीरे धीरे समाप्त कर दिया जायेगा जहाँ नब्बे प्रतिशत वंचित दलित पिछड़ा अतिपिछड़ा के बच्चे पढ़ते हैं।उसके जगह निजी स्कूल कॉलेज खुलेगें जहाँ निर्धन गरीब दलित वंचित समाज के लोग अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते हैं यानि कलान्तर में एक बड़ी आबादी शिक्षा से वंचित हो जायेगी।
जिला प्रवक्ता अजीत सरकार,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,कैलाशचंद्र यादव ने कहा कि जाति एक महत्वपूर्ण कारक है जो मनुष्य को सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर पहचान देता है इसी के कारण भाजपा जातिगत जनगणना बिहार में नही होने दे रही थी कि सामंतवाद वर्चस्व बना रहे। केन्द्र में बैठी मोदी सरकार देश मे जातीय जनगणना इसलिए नहीं कराना चाहती है कि भाजपा को बाबा साहब के रचित संविधान पर भरोसा नहीं है।भाजपा नहीं चाहती है कि धन ,धरती, शिक्षा,नौकरी, हिस्सा,राजपाट, दलित ,शोषित, वंचित पिछड़ों अतिपिछड़ों के पास जाये।भाजपा नहीं चाहती है कि दलितों ,पिछड़ो, अतिपिछड़ों ,शोषितों, एवं वंचित समाज को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक हिस्सेदारी मिले।
ग्राम चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानसी नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद पप्पू सुमन, उपमुखिया रमाकांत दास, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजू सहनी,जिला सचिव लड्डू रजक, कार्यालय सचिव सर्वजीत पांडे,युवा राजद जिला प्रवक्ता रौशन कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार,जिला सचिव अजीत तिवारी,मानसी प्रखंड अध्यक्ष बरुण यादव,युवा राजद मानसी नगर अध्यक्ष रविश यादव सहित सभी प्रखंड में सैकड़ों राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे।