जेएनकेटी के मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन
खगड़िया के जेएनकेटी के मैदान में कल बीपीएससी पास अभ्यर्थियों का शिक्षक नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण खगड़िया जिला के प्रभारी मंत्री मदन साहनी के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बीपीएससी पास शिक्षक भाग लिए। इस कार्यक्रम में खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव,चौथम विधायक पन्नालाल पटेल,अलौली विधायक रामवृक्ष सदा,खगड़िया जिला परिषद के अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव खगड़िया नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना कुमारी, खगड़िया के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जदयू जिला अध्यक्ष बबलू मंडल और भी कई गणमान्य लोग हिस्सा लिए।
कार्यक्रम के शुरुआत में सभी अतिथियों का गमला में लगे पौधा देकर स्वागत किया गया। उसके बाद पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र का वितरण जो माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा किया जा रहा था उसका लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सभी लोगों को दिखाया गया मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और मंत्री के संबोधन के बाद सभी गणमान्य अतिथि ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। एवं लगभग 20 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मंत्री एवं अन्य अतिथि के द्वारा किया गया। पटना से संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में 10 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली हुई है और 2 महीने के अंदर ही दूसरे चरण की भी बहाली के प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग जब पहले साथ में थे तो सवाल नहीं उठाते थे लेकिन आज अलग हो गए हैं तो अनाप-शनाप भी बुनियाद सवाल खड़े करते हैं। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा हम जो कहते हैं वह करते हैं हमने 10 लाख नौकरी का वादा किया था वह पूरा करेंगे। और 10 लाख नौकरी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
रोजगार देने का भी काम चल रहा है। विपक्षी के पास आरोप लगाने का कोई ठोस सबूत नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कलम बांट रहे हैं और वो तलवार बांट रहे हैं। खगड़िया के प्रभारी मंत्री मदन साहनी ने कहा के आप अपनी योग्यता विद्यालय में जाकर दिखाइए। लोगों को ईमानदारी से पढ़ाइए, बच्चों का भविष्य अब आपके हाथ है। और विपक्षी को मुंहतोड़ जवाब दीजिए जिसने आपकी योग्यता पर सवाल खड़ा करने का काम किया है। शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में गुरूवार को सरकारी स्तर पर आयोजित शिक्षक- शिक्षिकाएं को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण योग्य शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री व खगड़िया जिला बिससूत्री अध्यक्ष मदन सहनी के कर कमलों के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया जाना व इस बाबत हमारी सरकार और हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उठाए गए कदम ऐतिहासिक छन और उत्कृष्ट नव कार्य संस्कृति का परिचायक है, जो संदर्भित परीक्षा परिणाम से लेकर नियुक्ति पत्र वितरण तक पुरे पारदर्शिता का जलवा रहा।उक्त बातें जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल एवं जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा।
द्विनेताओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तथा मंत्री मदन सहनी के साथ साथ नियुक्ति पत्र वितरण समारोह जैसे ऐतिहासिक छन का चश्मदीद गवाह बने सांसद चौधरी महबूब अली कैसर,जिला परिषद् अध्यक्ष व जिप अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव,विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल,विधायक छत्रपति यादव,विधायक रामबृक्ष सदा,नगर सभापति अर्चना कुमारी,जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय,पुलिस कप्तान अमितेश कुमार आदि पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है।वहीं उन्होंने नव नियुक्त शिक्षक- शिक्षिकाएं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताया कि आप राष्ट्र निर्माता हैं, देश के भविष्य को संवारने की जिम्मेवारी आपको मिली है उस कर्त्तव्य का निर्वहन उत्कृष्टता के साथ हो। खगड़िया से रमेश कुमार की रिपोर्ट।