खगड़िया राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव नें बच्चों संग मनाया दिवाली, मिठाई और पटाके भी बाँटे
दिनांक-12.11.2023 दिन रविवार को दीपावली के अवसर पर कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने आसपास के सैकड़ों गरीब बच्चों को पटाखा दिया और मिठाई खिलाया। पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि हम प्रत्येक साल दीपावली के दिन गरीब बच्चों को मिठाई खिलाते हैं और पटाखा वितरण करते हैं।देश में महंगाई इतना ज्यादा है गरीब लोग किसी तरह रात दिन मेहनत कर कुछ अर्जन करते हैं तो दो वक्त का खाना नसीब होता है वे अपने बच्चों को पटाखा कहाँ से दे पायेंगे। हम प्रयास करते हैं कि गरीब बच्चे भी दीपावली में और बच्चों की तह खुशी- खुशी दीपावली मनायें और पटाखा छोड़ें। आज सैकड़ों बच्चों को हमने पटाखा दिया और मिठाई खिलाया। हमलोग राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के सच्चे सिपाही हैं उनके निर्देश पर हमेशा गरीब लोगों के लिए काम करते हैं।
लालू प्रसाद यादव हमेशा गरीब शोषित दलित दबे कुचले लोगों के लिए काम करते रहे हैं कि उनका कल्याण हो सके और गरीब व्यक्ति भी पर्व त्योहार अपने बच्चों के साथ खुशी खुशी मनायें।
दीपावली, भारत में मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह त्योहार, हर साल, केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में विशेष आनंद और उत्सव के साथ मनाया जाता है। "दीपावली" शब्द का अर्थ होता है "दीपों की श्रृंखला". यह शब्द बना है "दीप" और "आवली" को जोड़ कर जिन्हें संस्कृत भाषा के शब्दों से लिया गया है। दीपावली को दिवाली या दीवाली भी कहा जाता है।यह त्योहार हर घर में खुशियों की सौगात लाता है और इस दिन हर घर में भगवान गणेश और लक्ष्मी की पूजा की जाती है।
मौके पर जिला सचिव शकलदीप यादव,कोषाध्यक्ष आमिर खान, युवा राजद जिला शोशल मीडिया प्रभारी विक्की आर्या,युवा राजद प्रधानमहासचिव मो० नसीम उर्फ लंबू,युवा राजद जिला प्रवक्ता रौशन कुमार,युवा राजद कोषाध्यक्ष सुमित कुमार,राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष रोहित कुमार, राजद नेता कुंजबिहारी पासवान, सर्वजीत पांडे,अजीत तिवारी आदि मौजूद थे।