भू-माफिया - सीओ गठजोड़ के खिलाफ 13 को अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल
साहेबपुर कमाल : भू-माफियाओं ने फर्जी दस्तावेज बनाकर राधे-कृष्ण ठाकुरबाड़ी की जमीन बेच दी । बेची गयी जमीन की जमाबंदी भी हो गयी है । जांच में इसका खुलासा होने के बाद बलिया एसडीओ और अपर समाहर्ता ,बेगूसराय ने सीओ को अलग-अलग पत्र भेजकर उक्त जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने का आदेश दिया । बाबजूद सीओ ने आठ महीने बीत जाने के बाद भी न तो जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया और न ही भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की । यह मामला सनहा पश्चिम पंचायत से जुड़ा है । जालसाजों के इस करतूत से आहत होकर पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने भू-माफिया और सीओ के गठजोड़ के खिलाफ मोर्चा खोल दी और 13 नवंबर 023 से साहेबपुर कमाल अंचलअधिकारी कार्यालय के समक्ष अपने समर्थकों के साथ आमरण अनशन का निर्णय लिया है । इसकी लिखित सूचना संबंधित पदाधिकारी को दे दी गई है ।
सीओ को दिये गए आवेदन में मुखिया सहित दर्जन भर लोगों का हस्ताक्षर है । इस आवेदन में कहा है कि गांव के ही स्व0 ब्रह्मदेव पोद्दार के पुत्र भाजपा समर्थक चन्द्रभूषण पोद्दार राधे-कृष्ण ठाकुरबाड़ी की जमीन का अतिक्रमण कर लिया है । उक्त जमीन को भूतपूर्व मुखिया स्व0 कपलेश्वर झा के पुत्र स्व0 गोपाल झा ने फर्जी दस्तावेज बनाकर स्थानिय सुन्दर महतों के पुत्र रामचंद्र महतों के यहां एक कट्ठा 10 धूर जमीन बेच दिया । इसी तरह
भूख हड़ताल पर बैठने वाले पूनम देवी मुखिया पुष्प कुमार पासवान पंचायत समिति सदस्य रंजन देवी वार्ड सदस्य पवन देवी वार्ड सदस्य मिंटू कुमार चौरसिया गोविंद कुमार रामचंद्र चौधरी शिवम कुमार संतोष पोद्दार सकलदेव चौधरी राजू चौधरी कृष्ण कुमार पासवान संजीत चौधरी वार्ड सदस्य कारेलाल चौधरी राम उदय शाह नंदन ताती श्याम सुंदर ठाकुर कृष्ण देव चौरसिया रामकुमार चौरसिया अमित कुमार