बेलदौर में कर्पूरी चर्चा व सीएम का आभार कार्यक्रम पांच को :बबलू मंडल
बेलदौर, 03 नवम्बर 2023
आगामी 05 नवम्बर को बेलदौर विधान सभा स्तरीय संयुक्त कर्पूरी चर्चा व सीएम नीतीश कुमार का आभार कार्यक्रम बेलदौर प्रखण्ड के अंतर्गत मध्य विद्यालय उसराहा के मैंदान में आयोजित किया जाएगा।जिसमें बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह,मंत्री रत्नेश सदा , सांसद दिलेश्वर कामत, पूर्व मंत्री व विधान पार्षद् सह जदयू के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ,बरारी विधायक विजय सिंह निषाद,बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल,जदयू प्रांतीय नेता जनाब अलीम अंसारी एवं मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी सहित पार्टी के प्रदेश व जिला स्तरीय नेतागण भाग लेंगे।उक्त बातें जदयू कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कही।
श्री मंडल ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपने को साकार करने के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जाति आधारित गणना कराकर और गणना रिपोर्ट को सार्वजनिक कर तथा बिहार में 1 लाख 20 हजार 336 पदों पर बीपीएससी उत्तीर्ण योग्य अभ्यर्थियों को समारोह आयोजित कर शिक्षक नियुक्ति पत्र हस्तगत कराकर देश में एक इतिहास रच दिये हैं।ऐसे ऐतिहासिक कदम उठाये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हम खगड़िया जिला जनता दल यूनाइटेड परिवार कर्पूरी चर्चा के साथ साथ उनका भी आभार व्यक्त भी करेंगे।
जदयू के प्रांतीय नेता नूतन सिंह पटेल, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री एवं कोषाध्यक्ष संदीप केडिया ने कहा कि हमलोगों का प्रयास है कि बेलदौर विधान सभा स्तरीय कर्पूरी चर्चा व सीएम नीतीश कुमार का आभार कार्यक्रम ऐतिहासिक हो,इसके लिए तैयारी तेज कर दिया गया है।
मौके पर जदयू जदयू की जिला उपाध्यक्ष चन्दन कुमारी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया,जदयू के जिला महासचिव हीरानन्द सिंह,अनुज कुमार शर्मा , मनोज पटेल,मो0फिरदोस आलम,अंगद कुमार,पूर्व जिला पार्षद् नरेश सिंह,विजय कुमार सिंह,बुलेन झा,दुलाचन सहनी व राजीव कुमार ठाकुर आदि पार्टी के साथी उपस्थित थे।