स्व0 ब्रह्मानंद बाबू के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता: बबलू मंडल
जदयू कार्यालय में पूर्व सांसद स्व0 मंडल के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित
खगड़िया, 09 फरवरी ।
कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में शुक्रवार को जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में मुंगेर के पूर्व सांसद व समता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय ब्रह्मानंद मंडल के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।मौके पर उनके नाम का जयकारे भी लगाये गये।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि स्वर्गीय ब्रह्मानंद बाबू के खगड़िया - मुंगेर गंगा पुल निर्माण सहित मुंगेर के सर्वांगीण विकास में अतुलनीय योगदान रहा है, जिसे कतई नहीं भूलाया जा सकता है।उन्होंने तीन तीन बार सांसद रहे जो उनकी लोकप्रियता का परिचायक है।उन्होंने समता पार्टी के संस्थापक सदस्य से अध्यक्ष पद तक को सुशोभित कर पार्टी संगठन की मजबूती के लिए अहम भूमिका निभाई और श्रद्धेय अटल जी के मंत्रीमंडल में शामिल तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नीतीश कुमार से मिलकर गंगा पुल का शिलान्यास करवाये थे।उनके निधन से सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर अपूर्णीय क्षति हुई है।
जदयू के राजनीतिक सलाहकार नीलम वर्मा व जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्मृति शेष ब्रह्मानंद बाबू का सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन संघर्षपूर्ण रहा।मुंगेर गंगा पुल उनके संघर्ष का ही प्रतिफल है।उनकी यशस्वी कृति सदैव स्मरणीय रहेगा।उन्होंने ऐसे अंग प्रदेश के संघर्षशील सुरमा को जदयू परिवार की ओर से कोटि-कोटि नमन किया।
अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, मक्खन साह,राजीव कुमार गुप्ता उर्फ राजू, श्रीकांत सिंह कुशवाहा,नन्दलाल मंडल,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो0 शहाव उद्दीन तथा जदयू नेत्री वीणा पासवान ने कहा कि स्वर्गीय ब्रह्मानंद बाबू गरीबों और पिछड़ों के लिए सदैव आवाज बुलंद करते रहे।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख परमानन्द राय,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह,मनोज सिंह,अविनाश पासवान,मुबारक हुसैन,धनिक लाल दास,श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह रोशन,महासचिव नरेश कुमार सिंह,धीरेन्द्र यादव ,अंगद कुमार,धर्मदेव पटेल,शंकर भगत,चन्द्रकला देवी,अजय कुमार साह,गंगाधर सिंह,सुरेन्द्र सिंह,कलावती देवी एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि पार्टी के सैकड़ों साथी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।