Type Here to Get Search Results !

Translate

जदयू कार्यालय में मनायी गई पूर्व मंत्री बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती

जदयू कार्यालय में मनायी गई पूर्व मंत्री बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती


जगदेव बाबू सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे:बबलू मंडल


खगड़िया, 02 फरवरी ।
          कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा की 102 वीं जयंती समारोह धुमधाम से मनायी गई।मौके पर उपस्थित पार्टी के नेताओं के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया और उनके नाम का गगनभेदी जयकारे लगाये गये।
        अपने अध्यक्षीय संबोधन में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि जगदेव बाबू ने अन्य समाजवादियों की भांति अपने समय के कम्यूनिस्ट नेताओं की आलोचना करते हुए भी मार्क्स- लेनिन के सिद्धांतों को अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक सिद्धांत में शामिल कर शोषितों के हक - अधिकार के लिए, उनकी इज्जत और रोटी के लिए,पच कठिया प्रथा व डोला प्रथा के विरुद्ध तथा शोषितों,गरीबों ,पीड़ितों, पिछड़ों, दलितों को सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक अधिकार दिलाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया ।उन्होंने समाजवाद और कम्यूनिज्म की असली लड़ाई लड़े।जगदेव बाबू वास्तव में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे।उनके अधूरे सपने को बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुरा कर रहे हैं।
        जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा सही मायने में भारतीय सामाजिक संरचना के संदर्भित कम्यूनिस्ट राजनीति के पैरोकार थे;जिन्होंने समाजवाद व कम्यूनिज्म की लड़ाई हो या फिर शोषक बनाम शोषितों की लड़ाई हो उसे जीवन पर्यंत पूरे निर्भीकता के साथ लड़े।उनके अधूरे सपने को साकार किये बिना पिछड़ा- अतिपिछड़ा व अनुसूचित जाति वर्ग में आर्थिक क्रांति संभव नहीं है।
           इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह कुशवाहा,शिव नारायण सिंह,जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा,मो0 फिरदोस आलम,रामप्रवेश यादव,गणेश सिंह ,अजय कुमार, अमोद कुमार, नीरज कुमार एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies