लव-कुश समाज एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी के साथ खड़े हैं : अनामिका पटेल
खगड़िया, 28 अप्रैल ।
एनडीए चुनाव कार्यालय में रविवार को भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता व विधान पार्षद् अनामिका पटेल ने जदयू प्रवक्ता व एनडीए चुनाव मीडिया प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, भाजपा के मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष वन्दना कुमारी के मौजूदगी में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो इण्डिया महागठबंधन के लोग समाज में ये भ्रम फैला रहे हैं कि संविधान खतरे में है तो मैं कहती हूँ कि संविधान खतरे में नहीं बल्कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नफरती दुकान खतरे में है।ये लोग माय समीकरण की बात करते हैं तो करें लेकिन यादव और मुसलमान भाइयों के लिए कभी कुछ नही किया।पप्पू यादव को हराने के लिए क्या नही किया।पप्पू यादव यादव नही हैं क्या? कभी भी मुसलमान भाइयों के हित में वे कोई काम नही किया ।यदि कोई मुसलमान समाज के हित में काम किये हैं तो वे हैं विकास पुरुष नीतीश कुमार जी। 2005 से पहले बिहार में कौन सी स्थिति बना दी वे।पहले कम्युनिस्ट वाले दुसरे के जमीन को हरपने के लिए लाल झंडे गाड़ देते थे।इस परिस्थिति में कई नर संहार भी हुआ था।तो ऐसे नफरती लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि निःसंदेह लव कुश समाज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपेन्द्र कुशवाहा जी को अपना नेता मानते हैं और लव कुश समाज एकजुट हो एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में साथ हैं।हमारे प्रत्याशी इन्जिनियरिंग कर दक्षता और क्षमतावान हैं।काफी कर्मठ और योग्य उम्मीदवार हैं।इनके लिए मोदी जी और नीतीश जी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने उनकी आवाज बनकर आये हैं।
श्रीमती पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार जी बिहार में विकास की परिभाषा दी।शराब बंद कर महिलाओं का सम्मान किया।मोदी जी घर घर शौचालय निर्माण करवाकर महिलाओं की इज्जत सुरक्षित की है।हमारे श्रद्धेय अटल जी कहते थे कि सरकार रहे ना रहे राष्ट्र रहना चाहिए।इसी राष्ट्र के सनातनी संस्कृति को सुदृढ़ीकरण के राम मंदिर निर्माण कराये गये।जिसका विरोध तेजस्वी यादव कर रहे थे।आज दो चरणों के हुए मतदान प्रतिशत से राहुल -तेजस्वी हताश हो गये हैं ।इसलिए आनाप सनाप बोल रहे हैं।
हमारा समाज ऐतिहासिक पुरूष के वंशज हैं,अपने पूर्वजों के शान को अक्षुण्ण बनाए रखने वाले जो लव कुश समाज हैं वे सब एकजुट हो एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के पक्ष में खड़े हैं।हमारे लव कुश जाति के लोग तो सब्जी भी अच्छे से चुनकर खरीदते हैं तो मतदान भी अच्छे और ईमानदार एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा को अपना अपना एक एक वोट हेलिकॉप्टर चुनाव चिह्न पर बटन दबाकर आपार मतों से विजयी बनावेंगे।
मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष संदीप केडिया,नन्दू साह,बीजेपी के अंकित सिंह चंदेल,भाजपा नगर अध्यक्ष अक्षय सूरी,जदयू के चन्देश्वरी राम आदि उपस्थित थे।