पटना में स्पा सेंटर के आढ़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 3 लड़कियां सहित 7 गिरफ्तार
पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड स्थित स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर एसके पूरी थाने की पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी कर दी। मौके से तीन लड़कियों सहित सात को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने ढाई लाख नगद रुपए के अलावा आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं। पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ की जा रही है। अब तक की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि पकड़ी गई लड़कियां पटना और कोलकाता से स्पा सेंटर तक आई थीं।