बिहार : 3 मासूमों के साथ नाले में कूदकर मां ने दी जान
बिहार के बेतिया नगर पंचायत के पकड़ी नुनियाटोली गांव की महिला ने अपनी 3 संतानों के साथ नाला के तेज बहाव में कूदकर जान दे दी। घटना रविवार की रात की है। नाला और मृतका के घर के बीच की दूरी महज 50 मीटर है। महिला और बच्चों की मौत के पीछे तरह तरह की आशंका जताई जा रही है। अबतक इसका कोई ठोस कारण घर वाले नहीं दे पा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर स्थानीयों ने बताया कि रात में सब्जी में नमक अधिक पड़ जाने से पति पत्नी में पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट शुरु हो गई। स्थानीयों का कहना है कि पत्नी ने गुस्से में करीब दस बजे रात के बाद अपनी तीनों संतानों, एक पुत्री और दो पुत्रों को उठाकर नाला में ढकेल दिया और स्वयं भी कूदकर जान दे दी। रात के डेढ़ बजे पति ने देखा कि घर में पत्नी और बच्चे नहीं हैं तो शक के आधार पर खोजना शुरु किया। वहीं दूसरी ओर उस महिला नाला के बहाव में कुछ दूर पर महिला और उसकी पुत्री का शव बरामद हुआ, जहां महिला के गर्दन को दाबने का चिन्ह भी दिखाई दे रहा है।
मृतक महिला की पहचान कमलेश चौधरी की पत्नी 32 वर्षीय पत्नी आरती देवी और उसकी पुत्री 8 वर्षीय सुगंधी उर्फ आंचल के रूप में हुई है। जबकि डूबे दो अन्य पुत्रों का समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हुआ है। एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को खोजने में लगी है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि डूबकर मरी महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी
नरकटियागंज के एसडीपीओ कुंदन कुमार ने मामले के बारे में बताया कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मां और पुत्री का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया भेज दिया गया है। अन्य दो शवों को गोताखोर टीम खोजने में लगी है।