अमित शाह के नाम सुनकर राजद और जदयू कांप पर जाता है : सुशील मोदी
जेपी जयंती के अवसर पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिताब दियारा आ रहे हैं। जिससे जदयू व राजद के लोग डरे हुए हैं। अमित शाह का नाम ही सुनकर जदयू व राजद कांप जाता है। यह बातें राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सह सांसद सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को गोपालगंज में आयोजित भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कही।
सुशील मोदी ने कहा कि अमित शाह ने ऐलान किया है कि हर महीने बिहार आएंगे। इससे पहले पूर्णिया आए थे और अगले महीने नालंदा आएंगे। इससे जदयू व राजद के लोग चिंतित हैं। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने धोखा व विश्वासघात किया है, उन्हें बिहार की जनता सबक सिखाने का काम करेगी। हमारी मांग है कि नगर निकाय चुनाव में जो उम्मीदवारों का खर्च हुआ है, उसकी भारपायी नीतीश सरकार करे। नीतीश सरकार हाई कोर्ट जाए या सुप्रीम कोर्ट जाए, लेकिन चुनाव जरूर कराए।
उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा कि अति पिछड़ा को आरक्षण मिलना ही चाहिए। नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा को धोखा दिया है। उन्हें बिहार की गद्दी पर एक भी मिनट बैठने का अधिकार नहीं है। कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि कभी भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करूंगा। जेपी का नारा था ‘भ्रष्टाचार मिटाएंगे, नया बिहार बनाएंगे’। नीतीश जी किस मुंह से सिताब दियारा जाएंगे और जेपी की मूर्ति पर माला चढ़ाएंगे। चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू की गोद में जाकर नीतीश जी बैठ गए हैं। इसके बाद कैसे जाएंगे जेपी की मूर्ति पर माला चढ़ाने।