वाहन जांच के दौरान डीटीओ ने वसूला जुर्माना
खगड़िया। रमेश कुमार
एनएच 31 पर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा शनिवार को चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान जुर्माना की राशि वसूली गई है। इसकी जानकारी देते हुए डीटीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान मुख्य रूप से परमिट, पॉल्यूशन, सीट बेल्ट एवं हेलमेट को लेकर अभियान चलाया गया । इस दौरान नियम के विपरीत व कागजात के अभाव में वाहन चलाने वालों से जुर्माना की राशि वसूली गई। उन्होंने बताया कि एक लाख छह हजार की जुर्माना की राशि वसूली गई है। डीटीओ ने बताया कि नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है एवं नियम के विपरीत वाहन परिचालन करने वाले एवं ओवर स्पीड वाहन ड्राइव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।