खगड़िया/ शुक्रवार को ग्राम पंचायत राज महेशखूंट के पंचायत भवन में बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन पंचायत मुखिया श्वेता कुमारी की अध्यक्षता में किया गया जिसका संचालन बचपन बचाओ आंदोलन के जिला समन्वयक खुर्शीद आलम द्वारा किया गया।
जिला समन्वयक बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा प्रतिभागियों को बाल अधिकार, सभी प्रकार के बाद शोषण (बाल श्रम, बाल विवाह इत्यादि) व संबंधित कानूनी प्रावधानों और बाल कल्याण संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मुखिया श्वेता कुमारी द्वारा बताया गया कि बच्चों की सुरक्षा व कल्याण सुनिश्चित करने हेतु सभी को आगे आना होगा व अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।
महिला पर्यवेक्षिका रिंकी कुमारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को कन्या उत्थान योजना के बारे में जानकारी दी गई व सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं को क्षेत्र के 0-6 वर्ष के सभी बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत करने हेतु निदेश दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व सभी प्रकार के बाद शोषण को खत्म करते हुए पंचायत को बच्चों के लिए आदर्श पंचायत बनाने का प्रण प्रतिभागियों द्वारा लिया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत मुखिया, सरपंच, महिला पर्यवेक्षिका, सभी आंगनवाड़ी सेविका, सभी वार्ड सदस्य व पंच इत्यादि के साथ बचपन बचाओ आंदोलन, खगड़िया के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।