Type Here to Get Search Results !

Translate

रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए शोक संवेदनाएं एवं आंदोलन


बेगूसराय जिला के सनहा : कॉ जमींदार महतों के दरवाजे पर 4जून 23 को भारतीय कम्युनिश्ट पार्टी अंचल परिषद की बैठक कॉ  सरफराज  आलम की अध्यक्षता में हुई ।  जिसमें उड़ीसा रेल दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति शोक प्रकट किया गया । कॉ मनोज कुमार ने इस मौके पर  केन्द्र सरकार के नीतियों की अलोचना की और रेल दुर्घटना के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया । बैठक में सर्वसम्मति से 15 जून 23 को प्रखंड मुख्यालय में महागठबंधन के बैनर तले एक दिवसीय धरना का निर्णय लिया गया । जिसमें महंगाई बेरोजगारी तानाशाह सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया जाएगा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक भाग लेने




20 जून को जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत अंचल परिषद के साथ साथ  सैकड़ों की संख्या में भाग लेने
जिधर भी देखो हवश के जल्लाद बैठे हैं।
संभाल कर रखना अपनी फूल सी बच्ची को क्योंकि देश चलाने वाले बेऔलाद बैठे हैं।
देश चलाने वाले बेऔलाद बैठे हैं।।
अंचल प्रभारी कॉ प्रताप नारायण सिह
एक तरफ़ देश में इतिहास गढ़ी जा रही थी तो दूसरी तरफ़ देश के तिरंगे झंडे को दिल्ली की सड़कों पर कुचला जा रहा था। एक तरफ़ देश के प्रधान सेवक हर एक एंगल से फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे तो वहीं दूसरी तरफ़ देश की बेटियों को घसीटा जा रहा था। एक तरफ़ नए संसद भवन में गृहप्रवेश किया जा रहा था तो दूसरी तरफ़ देश की बेटियों के इज्जत को तार तार किया जा रहा था।




 मोदी जी आपकी कृपा अपरम्पार है,पहले केस थाने में होती थी और कोर्ट में पहुंचता था पर अब उल्टा हो गया है पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जाता है फिर उसके आदेश पर थाने में एफ.आई.आर दर्ज होता है। खेल रत्न सड़कों पर भाषण रत्न संसद भवन में। वाह मोगी जी आप तो गज़ब पे गज़ब ढाए जा रहे हो। विनेश फोगाट कहां तक सही है या गलत ये तो जांच का विषय है पर कार्रवाई नहीं करना ये तो हिजरेपन की निशानी है। मुझे तो ऐसा प्रतीत होता है की हमारे देश के शासक नपुंसक है खाली 56" का सीना दिखाता है। देश में चाहे किसी भी पार्टी का नेता रहा हो ये पहली घटना नहीं है,इससे पहले चिन्मयानंद,कुलदीप सिंह सेंगर,नारायण दत्त तिवारी जैसे नेताओं के ऊपर भी आरोप लगे और आरोप सिद्ध भी हुई आज वो लोग सलाखों के पीछे भी हैं। यदि बृजभूषण शरण निर्दोष है तो वो नार्को टेस्ट कराने से डर क्यों रहा है? जब विनेश फोगाट होती तो नार्को टेस्ट कराने की जिद पर नहीं अरी होती। मुझे तो घिन आती है,तरस आती है लोगों की मानसिकता पर,लोगों की सोच पर की आजकल बलात्कारी और हत्यारों के भी पक्षकार बन जाते हैं। सच में अपना भारत देश महान है क्योंकि यहां जुर्म करने वाले को भी वकील मिल जाते हैं,पक्षकार मिल जाते हैं। जिस विषय पर मैं लिख रहा हूं दरअसल वो विषय बहस का मुद्दा ही नहीं है बल्कि ये तो शर्म की बात है गर्व की बात हो ही नहीं सकती। जब भी मैं सोशल मीडिया खोलता हूं तो इस विषय में लोग ज्यादा ही दिलचस्पी दिखाते नज़र आते हैं। लोगों की सोच को देखकर ऐसा लगता है मानो इंसानों की इंसानियत मर चुकी है क्योंकि अब जानवरों से तहज़ीब सिखते हैं इंसान। मोगी जी बड़े गर्व से कहते थे,पूरे देश में नारा देते थे “बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ” और आज देश की एक बेटी इतने दिनों से चिल्ला रही है क्या आपके कानों को सुनाई नहीं दे रही है? क्या आपका ज़मीर मर चुका है? क्या आपका 56" के सीने में छेद हो गया है? आख़िर क्यों बचाना चाहते हैं बृजभूषण को? आज यकीन हो गया है की आप नपुंसक हो गए हैं। मोगी जी याद है आपने कहा था की यदि मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में पीछे रह गया तो मुझे चौराहे पर खड़े करके कुछ भी कर देना। साहब आप कब आरहे हैं चौराहे पर? देश की आम जनता कुत्ते की तरह ढूंढ रही है? बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रही है।






साहब को किसानों में टुकड़े टुकड़े गैंग नज़र आता है,देश के युवाओं में आतंकवादी नज़र आता है,देश की बेटियों में देश द्रोही की भावना दिखता है,पता नहीं साहब किस दुनिया के प्राणी हैं? ऐसा लगता है साहब एलियन हैं। साफे बिलॉज घाट का पानी पिए हुए हैं,थोड़ी सी भी लाज शर्म और हया नाम की चीज बची है तो देश की बेटी के साथ जाकर खड़े हो जाइए कम से कम फ़ोटो खिंचवाने के लिए ही सही पर जाइए ज़रूर। मुझे पता है आप जायेंगे ज़रूर लेकिन कुछ बेटियों की बलि लेने के बाद और मगरमच्छ की आंसू बहाएंगे क्योंकि आम लोगों की खून से होली खेलने की आपकी पुरानी आदत है, सात सौ किसानों की बलि लेने के बाद आपकी नींद टूटी थी और माफ़ीवीर की तरह माफ़ी मांग लिए थे क्योंकि थूक कर चाटने की आदत जो है। एक और वजह है जब तक दो चार चुनाव हारते नहीं है तब तक साहब की नींद ही नहीं खुलती है।  आयेंगे एक बार और बोलेंगे,“मित्रों मैं बहुत शर्मिंदा हूं,बृजभूषण शरण ने जो कुकृत किए हैं वह बेहद शर्मनाक बात है हम इसकी कड़ी निन्दा करते हैं तथा इसके लिए हम पूरे देश की बेटियों से माफ़ी चाहते हैं,क्या माफ़ नहीं करेंगे और फिर 2024 में वोट मांगेंगे क्योंकि कड़ी निन्दा मंत्री हैं न उनके साथ जो दिनभर कड़ी निन्दा करते रहते हैं।
रामकुमार सिंह सुबोध प्रसाद सिन्हा महफूज आलम गोपाल पोद्दार राजेश कुमार सुमन अनवर आलम मोहम्मद नौशाद गोपाल पटेल प्रभाकर सिंह सौरभ कुमार रामप्रवेश महतो,08340113859 सौरभ कुमार,मंजर आलम
, अनवर आलम, मोहम्मद नौशाद, प्रताप नारायण सिंह 
, राजेश कुमार सुमन, सुमित झा, गोपाल पोद्दार,मनोज पासवान,रामप्रवेश महतो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies