भाकपा कार्यकर्ताओं ने शव को लाल झंडा ओढ़ाकर दी अंतिम विदाई
साहेबपुरकमाल: प्रखंड क्षेत्र के सनहा पश्चिम पंचायत निवासी स्व.बहादुर चौधरी के 38 वर्षीय पुत्र श्रवण चौधरी की मौत ताड़ के पेड़ पर से गिरने से हो गई। परिवार के कमाऊ सदस्य के असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक उक्त पंचायत के वार्ड संख्या 8 के निर्वाचित पंच भी थे। परिजनों ने स्थानीय थाना में दिए आवेदन में बताया कि वह अन्य दिनों की भांति गुरुवार की सुबह को नीरा उतारने के लिए ताड़ के पेड़ पर चढ़े थे। इसी क्रम में असंतुलित होकर वे पेड़ पर से गिर गए।तत्क्षण उन्हें बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
घटना की सूचना पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव और पूर्व विधायक कॉमरेड अवधेश कुमार राय ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं कॉ. प्रताप नारायण सिंह, राजेंद्र चौधरी, मुखिया पूनम देवी, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, राजेश कुमार सुमन, मोहम्मद नौशाद, वार्ड सदस्य संदीप चौधरी सहित अन्य भाकपा कार्यकर्ताओं ने मृतक के पार्थिव शरीर पर पार्टी का लाल झंडा ओढ़ाकर उन्हें अंतिम विदाई दी।
ललिता कुमारी राज्य परिषद सदस्य भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शिवनंदन पौधार अनवर आलम पुष्प कुमार पासवान पंचायत समिति सदस्य परमानंद ठाकुर उपसरपंच सनहा पश्चिम सकलदेव चौधरी