भाजपा की केंद्र सरकार बिहार के जाति आधारित सर्वे से इतना घबराई हुई क्यों है? : मनोहर कुमार यादव
आज दिनांक-23 अगस्त 2023 को कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय खगड़िया में पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के दिशा निर्देश पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कर्मवीर कुमार ने क्रीड़ा प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए सौरव कुमार को प्रधानमहासचिव,मनोहर कुमार को कोषाध्यक्ष,शशि कुमार को जिला उपाध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार को जिला महासचिव,गुलशन कुमार जिला सचिव, पंकज कुमार खगड़िया सदर प्रखंड अध्यक्ष,प्रियांशु कुमार को अलौली नगर अध्यक्ष, बिंदल यादव को गोगरी नगर अध्यक्ष,अभिनव कुमार को गोगरी नगर सचिव के पद पर मनोनित कर मनोयन पत्र दिया।
पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार बिहार के जाति आधारित सर्वे से इतना घबराई हुई क्यों है? अब तो ये लोग खुलकर कोर्ट में वैज्ञानिक तरीके से जुटाए जा रहे विश्वसनीय जाति आधारित सर्वे का विरोध कर रहे है।
क्या जाति आधारित सामाजिक-आर्थिक पिछड़ेपन व गरीबी को हटाकर वंचित,उपेक्षित,जरूरतमन्द वर्गों का समावेशी विकास बीजेपी क्यों नहीं चाहती है।
केंद्र सरकार सभी जाति,वर्गों के सामाजिक-आर्थिक आँकड़ो की उपलब्धता से इसलिए डरी हुई है क्योंकि पूँजीपतियों की बजाय इससे सभी वर्गों के गरीबों एवं वंचितों के कल्याणार्थ व हितार्थ सटीक विकास नीतियों और कार्यक्रमों को आकार दिया जा सकेगा।
केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार के जाति आधारित सर्वे का विरोध कथित नकली ओबीसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कहने से कर रही है।ओबीसी के नाम पर नरेन्द्र मोदी देश के बहुजनों का वोट लेकर उन्हीं के विरोध में काम कर रही है। जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है।समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए दिये आरक्षण को समाप्त करने के लिए तरह -तरह का षड्यंत्र कर रही है। नौकरी और शिक्षा में आरक्षण को समाप्त करने के लिए देश के सभी सरकारी सम्पतियों को निजी कम्पनियों को बेच रही है और शिक्षा से वंचित करने के लिए शिक्षा का निजीकरण कर रही है।हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा कर रेल आदि कर्मचारियों का छटनी किया जा रहा है।
बिहार में महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और युवा दिलों के धड़कन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जो बिहार के युवाओं के लिए वादा किया था उसको पूरा कर रहे हैं भाजपा वालों की तरह जुमलेबाजी नहीं करते, जो कहते है वो करते हैं।
विगत एक वर्ष में शिक्षा, गृह, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों में 3 लाख से अधिक रिक्त पदों पर बहाली एवं नियुक्ति की प्रक्रिया के बाद अन्य नए पदों के सृजन एवं बहाली की कारवाई जारी है।
मौके पर उपस्थित पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार ,आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, युवा नगर अध्यक्ष विक्की आर्या, कार्यालय प्रभारी सर्वजीत पांडे, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान ,छात्र राजद नेता रौशन कुमार ने नव मनोनीत नेताओं को मिठाई खिलाकर माला पहनाकर बधाई दिया।