खगड़िया, 23 अगस्त 2023
कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के आह्वान पर महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद रामफल मंडल की शहादत दिवस जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता मनायी गई।सर्वप्रथम उपस्थित पार्टी के नेताओं के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया।साथ ही अमर शहीद रामफल मंडल अमर रहे व जबतक सुरज चांद रहेगा रामफल मंडल का नाम रहेगा के गगनभेदी नारे लगाये गये।
शहादत दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि शहीद रामफल मंडल जी भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के एक ऐसे क्रांतिवीर थे,जिन्होंने अंग्रेजी शासकीय पदाधिकारियों और आरक्षियों के क्रूरतापूर्ण कार्रवाई का जबाब उन अंग्रेजी अधिकारियों को गरासा से कत्ल कर ईंट का जबाब पत्थर से देने वाले भारत मां के सच्चे और वहादुर सपूत थे।उनका जन्म सीतामढ़ी जिला अंतर्गत बाजपट्टी थाना के मधुरापुर गांव में 06 अगस्त 19 24 को धानुक समाज के गोखुल मंडल के पुत्र के रूप में हुआ था।साहसी रामफल मंडल जी एसडीओ, पुलिस इन्सपेक्टर व हवलदार आदि के हत्या के आरोप में 23 अगस्त 1943 को केंद्रीय कारागार, भागलपुर में हंसते हंसते देश के लिए फांसी की फंदा कबूल करते हुए शहीद हो गए थे।उनकी शहादत को हम और हमारा देश सदैव वन्दन करते रहेंगे।
जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन तथा आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि घर- परिवार से ज्यादा देश के आजादी की खातिर महत्व देने वाले शहीद रामफल मंडल महान देश भक्त थे।उनकी वीरतापूर्ण कृति सदैव स्मरणीय और वन्दनीय रहेगी।
जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,बेलदौर प्रभारी अजय मंडल,उपाध्यक्ष पुरूषोतम अग्रवाल व कोषाध्यक्ष संदीप केडिया ने कहा कि शहीद रामफल मंडल भारत मां के सच्चे लाल थे।
जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मेहता,उमेश सिंह पटेल, रामविलास महतों,चन्दन कुमारी व निर्मला कुमारी ने शहीद रामफल मंडल को साहस के सुमेरू बताया।
मौके पर युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी,जिला महासचिव पंकज कुमार मुखिया,अनुज कुमार शर्मा,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,पंकज पासवान,गीता कुमारी,अंजनी यादव,सुमित कुमार एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।