Type Here to Get Search Results !

Translate

मनुवादियों से छुटकारा दिलाने वाला, दलितों को न्याय दिलाने वाला , देश का इकलौता नेता लालू प्रसाद यादव है : मनोहर कुमार यादव

टाइम्स नाउ भारत /खगड़िया 
 रविवार को कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय खगड़िया में पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के उपस्थिति में स्वच्छकार श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजा मलिक ने अपने प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए अंजनी कुमार को जिला प्रधानमहासचिव,  अमर मलिक को जिला उपाध्यक्ष ,अमरजीत कुमार को जिला महासचिव ,भोलू कुमार को मानसी प्रखंड प्रधानमहासचिव ,नरेश मलिक, अरविन्द मलिक, रंजीत मलिक, मुरारी मलिक,रूपेश यादव,ललित सदा,कुंदन राम,सुमित कुमार पासवान, शिवजी मलिक सहित दर्जनों कार्यकर्ता को प्रखंड और पंचायत कमिटि में मनोनीत कर मनोयन प्रमाण पत्र  दिया।

               पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव ने 2014 के लोकसभा चुनाव में ही देश की जनता को आगाह किया था कि  अगर देश में बीजेपी की सरकार आयेगी तो मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ेगी और संविधान  को नहीं मानेगी और ये मनुवादी विचारधारा के लोग देश को बेच देगा।लालू प्रसाद यादव का बात आज सच साबित हो रहा है। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष विवेक देबरॉय बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के कानून में बदलाव लाने की बात कर रहे हैं।


 जिस संविधान को बनाने के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने महीनों मेहनत करके संविधान निर्माण किया उसे देश के प्रधनमंत्री के करीबी को ठीक नहीं लग रहा है। इस बात का आभास लालू प्रसाद यादव को हो गया इसलिए पूरे बिहार में अंबेडकर परिचर्चा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में संविधान के दिये अधिकार वोट के अधिकार से संविधान को बचाना है और देश से नरेंद्र मोदी की सरकार को हटाना है।संविधान को नहीं मानते हुए षडयंत्र के तहत आरक्षण को समाप्त करने के लिए रेल,एयरपोर्ट, बीएसएनएल,सेल सहित सभी सरकारी संस्थाओं को कॉरपोरेट के हाथों कौड़ियों के भाव बेच दिया।





               नरेंद्र मोदी दस साल प्रधानमंत्री रहने के बाद भी  स्वतंत्रता दिवस के दिन परिवादवाद ,भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की बाद कर रहे हैं यह देश की जनता को इसी सब में उलझा कर रखना चाहती है।प्रधानमंत्री क्यों नहीं देश की जनता को यह कह देते हैं कि बीजेपी की सरकार, बीजेपी के मंत्री,सांसद विधायक अब करप्शन फ़्री हो गये हैं।केंद्र की जाँच एजेंसी ने बीजेपी वालों को जाँच कर सर्टिफिकेट दे दिया है। दूसरे दलों से के मंत्री पर घोटाले की जाँच  शुरू होती है कि इन्होंने हजारों करोड़ का घोटाला किया है वही बीजेपी में आकर मुख्यमंत्री बन जाते हैं सारे घोटाले से फ्री हो जाते हैं क्योंकि अब वे बीजेपी में आ गये हैं। सी ए जी का रिपोर्ट आया है कि जिस द्वारिका ऐक्सप्रेवे को 18 करोड़ में एक किलोमीटर सड़क बनना था 250 करोड़ प्रति किलोमीटर कैसे हो गया।इसका जाँच देश। के प्रधानमंत्री क्यों नहीं करवा रहे हैं। बिहार सहित देश की जनता यह जान चुकी है कि केंद्र की सरकार अडानी ,अम्बानी जैसे बड़े बड़े पूंजीपतियों की सरकार है देश बहुजन और अंतिम पायदान के लोगों से कोई मतलब नहीं है इसलिए देश के बहुजन ने निर्णय ले लिया है कि केंद्र बैठी मनुवादी ,सामन्तवादी और संविधान विरोधी सरकार को गद्दी से हटाना है।




           
                 राजद स्वच्छकार श्रमिक प्रकोष्ठ के नवमनोनीत नेताओं को किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल,युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,जिला प्रवक्ता अजीत सरकार,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, आपदा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, जिला सचिव रामनारायण राम, सकलदीप यादव,अलौली प्रखंड मजदूर प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय यादव,युवा राजद नगर अध्यक्ष विक्की आर्या,पूर्व पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान युवा नेता मो नसीम उर्फ लंबू, छात्र नेता रौशन कुमार आदि ने बधाई दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies